जापान दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी के आगमन पर जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल है। टोक्यो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी के अभिवादन में स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी पेश कीं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए AVN NEWS पेज को रिफ्रैश करते रहे….

जापानी महिला ने भजन गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य करने वाली एक जापानी महिला ने कहा, ‘हमने उनका स्वागत किया है और उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया।’

‘मेरे लिए तो सबसे अच्छे दिन आ गए हैं’

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनके समक्ष तबला वादन करने वाले एक जापानी नागरिक ने कहा, ‘मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है। दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम आज के दिन के लिए 2-3 महीने से अभ्यास कर रहे थे।’

पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय से की मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो के होटल में पहुंचकर वहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित दिखा।

जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्रों से किया पीएम मोदी का स्वागत

जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

काशी से जापान पहुंचीं प्रवासी, पीएम मोदी के आगमन पर उत्साह

जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य वैदिक मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने की तैयारी की। एक अन्य जापानी कलाकार ने कहा, ‘मैं कुटियाट्टम कलाकार हूं, जो केरल का पारंपरिक संस्कृत नाट्य रूप है। मैं 30 से अधिक वर्षों से कुटियाट्टम का अभ्यास कर रहा हूं… हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। एक महिला कलाकार ने कहा, ‘मैं अपने छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हिंदी में स्वागत करूंगी…’पधारो म्हारे देस’…मैं 2020 से हिंदी सीख रही हूं।’ एक अन्य महिला प्रवासी भारतीय ने कहा, मैं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हूं। उत्तर प्रदेश से होने के कारण मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है।

भारतवंशियों में दिखा उत्साह

जापानी कलाकार टोक्यो में पीएम मोदी के आगमन से पहले सांस्कृतिक प्रदर्शन की तैयारी करते दिखे।

इसके अलावा टोक्यो में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान आगमन से पहले उत्साहपूर्वक इंतजार करते देखा गया। इन लोगों ने अपने हाथों में तिरंगे ले रखे हैं।

प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा पर एक प्रवासी भारतीय ने कहा, “मैं टोक्यो में चाय बेचती हूं। मैं 47 वर्षों से जापान में रह रही हूं… मैं मूल रूप से असम का रहने वाली हूं और पिछले 42 साल से यहां चाय बेच रही हूं। मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगी… मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर जापान आते रहें।

सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहता है भारत

अमेरिका के मनमाने टैरिफ के बावजूद भारत चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मामले में सावधानी से आगे बढ़ना चाहता है। हालांकि गलवां संघर्ष के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा के टकराव बिंदुओं पर दोनों देशों की सेना पीछे हटी हैं। भारत व चीन के विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे देश की यात्रा की है, व्यापार बढ़ाने की दिशा में पहल हुई है। बावजूद इसके, भारत चीन के संदर्भ में अचानक अपने रुख में तेज बदलाव नहीं लाना चाहता।

31 अगस्त को जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ बैठक

चीन के तियानजिन में होने जा रही एससीओ की बैठक में वैश्विक समीकरण में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा सकती है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत व चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना तलाशने में जुटे हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान पुतिन त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।

अमेरिका से तल्खी के बीच पीएम मोदी का ये विदेश दौरा बेहद अहम

अमेरिकी टैरिफ से मची वैश्विक उथल-पुथल के बीच जापान और चीन का दौरा कर रहे पीएम मोदी की यात्रा बेहद अहम है। टोक्यो में सभी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त एवं एक सितंबर को चीन में रहेंगे। सात साल में अपने पहले चीन दौरे के दौरान वह शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ बातचीत कर मेक इन इंडिया पहल के लिए समर्थन जुटाएंगे। जापान, चीन व रूस के समर्थन से भारत को अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

जापानी भाषा में पीएम मोदी का संदेश

टोक्यो में विमान उतरने के बाद पीएम मोदी ने खुद कई तस्वीरों के साथ एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अंग्रेजी के अलावा जापानी भाषा में भी एक्स पर पोस्ट लिखा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान विकास को लेकर अपने सहयोग को निरंतर मजबूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस दौरे से मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *