जापान दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी के आगमन पर जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल है। टोक्यो एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी के अभिवादन में स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी पेश कीं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए AVN NEWS पेज को रिफ्रैश करते रहे….
जापानी महिला ने भजन गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य करने वाली एक जापानी महिला ने कहा, ‘हमने उनका स्वागत किया है और उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया।’
#WATCH टोक्यो, जापान | एक जापानी नागरिक (जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सामने राजस्थानी लोकगीत गाया) ने कहा, "हमने उनका स्वागत किया है और उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया।" pic.twitter.com/XmmoyLkfb9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
‘मेरे लिए तो सबसे अच्छे दिन आ गए हैं’
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनके समक्ष तबला वादन करने वाले एक जापानी नागरिक ने कहा, ‘मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है। दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम आज के दिन के लिए 2-3 महीने से अभ्यास कर रहे थे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय से की मुलाकात
#WATCH | Japan | Prime Minister Narendra Modi greets and interacts with the members of the Indian diaspora as he arrives at a hotel in Tokyo.
(Source: DD News) pic.twitter.com/Kfmk5esMLX
— ANI (@ANI) August 29, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो के होटल में पहुंचकर वहां भारतीय समुदाय से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित दिखा।
#WATCH | Japan | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Tokyo.
(Source: DD News) pic.twitter.com/0neV3QEp8q
— ANI (@ANI) August 29, 2025
जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्रों से किया पीएम मोदी का स्वागत
जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
#WATCH | Tokyo, Japan | People from the Japanese community welcome Prime Minister Narendra Modi by reciting the Gayatri Mantra and other mantras.
(Source: DD news) pic.twitter.com/W8Y7IA4Tqd
— ANI (@ANI) August 29, 2025
काशी से जापान पहुंचीं प्रवासी, पीएम मोदी के आगमन पर उत्साह
जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य वैदिक मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने की तैयारी की। एक अन्य जापानी कलाकार ने कहा, ‘मैं कुटियाट्टम कलाकार हूं, जो केरल का पारंपरिक संस्कृत नाट्य रूप है। मैं 30 से अधिक वर्षों से कुटियाट्टम का अभ्यास कर रहा हूं… हम यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। एक महिला कलाकार ने कहा, ‘मैं अपने छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हिंदी में स्वागत करूंगी…’पधारो म्हारे देस’…मैं 2020 से हिंदी सीख रही हूं।’ एक अन्य महिला प्रवासी भारतीय ने कहा, मैं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हूं। उत्तर प्रदेश से होने के कारण मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है।
भारतवंशियों में दिखा उत्साह
जापानी कलाकार टोक्यो में पीएम मोदी के आगमन से पहले सांस्कृतिक प्रदर्शन की तैयारी करते दिखे।
#WATCH | PM Narendra Modi's Japan visit | Japanese Artists are preparing their cultural performances in Tokyo as they await the arrival of PM Narendra Modi here. pic.twitter.com/4ajjJFhPGg
— ANI (@ANI) August 28, 2025
इसके अलावा टोक्यो में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान आगमन से पहले उत्साहपूर्वक इंतजार करते देखा गया। इन लोगों ने अपने हाथों में तिरंगे ले रखे हैं।
#WATCH | Members of the Indian diaspora in Tokyo enthusiastically await the arrival of Prime Minister Narendra Modi in Japan. pic.twitter.com/pltvwg48rj
— ANI (@ANI) August 28, 2025
प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा पर एक प्रवासी भारतीय ने कहा, “मैं टोक्यो में चाय बेचती हूं। मैं 47 वर्षों से जापान में रह रही हूं… मैं मूल रूप से असम का रहने वाली हूं और पिछले 42 साल से यहां चाय बेच रही हूं। मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगी… मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर जापान आते रहें।
#WATCH | Tokyo, Japan | Prime Minister Narendra Modi's Japan visit | A member of the Indian diaspora says, "I sell tea in Tokyo. I have been living in Japan for 47 years… I am originally from Assam and have been selling tea here for the last 42 years. I will meet Prime Minister… pic.twitter.com/Rdwx4igeah
— ANI (@ANI) August 29, 2025
सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहता है भारत
अमेरिका के मनमाने टैरिफ के बावजूद भारत चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मामले में सावधानी से आगे बढ़ना चाहता है। हालांकि गलवां संघर्ष के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा के टकराव बिंदुओं पर दोनों देशों की सेना पीछे हटी हैं। भारत व चीन के विदेश मंत्रियों ने एक-दूसरे देश की यात्रा की है, व्यापार बढ़ाने की दिशा में पहल हुई है। बावजूद इसके, भारत चीन के संदर्भ में अचानक अपने रुख में तेज बदलाव नहीं लाना चाहता।
31 अगस्त को जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ बैठक
चीन के तियानजिन में होने जा रही एससीओ की बैठक में वैश्विक समीकरण में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा सकती है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत व चीन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना तलाशने में जुटे हैं। पीएम मोदी 31 अगस्त को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग व एक सितंबर को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान पुतिन त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।
अमेरिका से तल्खी के बीच पीएम मोदी का ये विदेश दौरा बेहद अहम
अमेरिकी टैरिफ से मची वैश्विक उथल-पुथल के बीच जापान और चीन का दौरा कर रहे पीएम मोदी की यात्रा बेहद अहम है। टोक्यो में सभी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त एवं एक सितंबर को चीन में रहेंगे। सात साल में अपने पहले चीन दौरे के दौरान वह शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी दुनिया की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ बातचीत कर मेक इन इंडिया पहल के लिए समर्थन जुटाएंगे। जापान, चीन व रूस के समर्थन से भारत को अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit.
(Source: DD News) pic.twitter.com/GF1JvX9mJf
— ANI (@ANI) August 29, 2025
जापानी भाषा में पीएम मोदी का संदेश
टोक्यो में विमान उतरने के बाद पीएम मोदी ने खुद कई तस्वीरों के साथ एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अंग्रेजी के अलावा जापानी भाषा में भी एक्स पर पोस्ट लिखा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान विकास को लेकर अपने सहयोग को निरंतर मजबूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस दौरे से मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।’