AVN News Desk; Lok Sabha Election 2024 Schedule: आम चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह घोषणा की कि देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे. चुनाव की प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगा और चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही तीन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान भी पूरा हो जाएगा.
पांचवें चरण में 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग डाली जायगी. इसके साथ ही तीन और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान भी संपन्न हो जाएगा.
छठे चरण में 25 मई को 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के साथ दो राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान संपन्न हो जाएगा.
सातवां और अंतिम चरण 1 जून को 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी.
महाराष्ट्र में 5 चरणों में होगी वोटिंग
वही महाराष्ट्र में 5 चरणों में मतदान होगा. यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगी. यहां 48 सीटों के लिए महासग्राम होना है.
लोकसभा चुनाव के साथ इन 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव?
लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा, ओडिशा विधानसभा के चुनाव 4 चरणों में यानी 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. चुनाव आयोग अध्यक्ष राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की मौजूदगी में कहा है कि 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे. वहीं, देश के तीन राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में मतदान होगा.
‘चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल की अनुमति बिलकुल नहीं’
सीईसी ने कहा है कि चुनाव प्राधिकरण चार ‘एम’ की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है, धनबल, बाहुबल, गलत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन. साथ ही यह भी कहा है कि मैं पार्टियों से अपील करूंगा कि वे प्रचार के दौरान मर्यादा बनाए रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें. सीईसी ने कहा है कि प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और चुनाव निगरानी संस्था की इस मामले में बहुत सख्त होगी. चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि समाचार के रूप में विज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
3.4 लाख CAPF कर्मियों की भी होगी तैनाती
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में राज्य पुलिस बलों के साथ 3.4 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों को भी तैनाती होगी. वही राजनीतिक रूप से अस्थिर पश्चिम बंगाल में CAPF के सबसे ज्यादा 92,000 कर्मियों को तैनात भी किया जाएगा. पश्चिम बंगाल में सातों (7 ) चरणों में चुनाव होंगे. इसके बाद ही आतंकवाद प्रभावित जम्मू और कश्मीर में 63,500 कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, जहां पाच (5 ) चरणों में मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ में 36,000 जवान तैनात किए जाएंगे, जहां तीन चरणों में मतदान होगा. राजीव कुमार ने बताया है कि चुनाव आयोग ने राज्यों के सीईओ के अनुरोध पर ही विचार किया है और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में CAPF की अधिकतम 3,400 कंपनियों को तैनात करने का अभी फैसला किया है. एक सीएपीएफ (CAPF ) कंपनी में लगभग 100 कर्मी शामिल होते हैं. अगले कुछ ही दिनों में पूरी फोर्स जुटाने का काम भी पूरा हो जाएगा.
देशभर में कब-कब और कहां-कहां होंगे आम चुनाव?
पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगी. इसके साथ ही 10 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी.
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही चार राज्यों में मतदान प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.
तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर भी मतदान होगा. इसके साथ ही 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी मतदान संपन्न हो जाएगा.
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57
छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57
पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49
चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96
तीसरा चरण
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94
दूसरा चरण
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89
पहला चरण
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102