एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: जैसे जैसे त्योहारों का सीजन पास आ रहा है भारत मैं ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ होना और टिकट न मिलने की किल्लत झेल रहे लोगो के लिए अब आईआरसीटीसी ने कुछ न्यू ट्रेन चलाने का एलान किया है, दीपावली और छठ पूजा के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों को घर वापसी में इस बार समस्या नहीं होगी। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की घोषणा के साथ आईआरसीटीसी ने टिकटो की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
रविवार को घोषित की गईं ट्रेनों का संचालन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। अक्तूबर मध्य में नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू होकर नंबवर मध्य छठ पूजा तक चलेगा। इस दौरान रामनवमीं, विजयदशमी, दिवाली, भैयादूज और करवाचौथ के त्योहार भी होंगे। पहले से संचालित हो रहीं ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया।
इन त्योहार मै स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
– 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस सात से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी यानी संचालित होगी।
– 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस चार से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलने वाली है।
– 04080 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस छह से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होगी।
– 04079 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सात नवंबर से एक दिसंबर प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित किया जाएगा।
– 04488 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस चार से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार संचालित किया जाएगा ।
– 04487 गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस पांच से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को संचालित किया जाएगा।
– 05557 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस 21 नवंबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित किया जाएगा।
– 05558 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस 22 नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलने वाली है।