Diwali Chhath Puja Festival Special Train List 2023: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। और जल्द ही दीपावली आने वाली है। उसके तुरन्त बाद लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा है। और बिहार यूपी के लोगो को घर जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और त्योहारी सीजन के समय भारतीय ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसी वजह से कई लोग काफी पहले ही अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग करा लेते हैं। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और विभिन्न रूटों पर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है। ऐसे में ट्रेन में कंफर्म सीट की बुकिंग करना काफी मुश्किल यू बोले की ना मुम्किन काम होता है। इस दौरान तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करना भी आसान काम नहीं होता। ऐसे में यात्रियों को यात्रा करने के लिए कई दूसरे विकल्पों की तलाश करनी पड़ती है। त्योहारी सीजन में होने वाली इस भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पैशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ऐसे में त्योहार के समय यात्रा करने के लिए आप इन ट्रेनों में अपने टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।
इंडियन रेलवे दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए कई त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें नई दिल्ली, जम्मूतवी-बरौनी,गोरखपुर, लखनऊ, फिरोजपुर कैंट आदि स्टेशनों से पटना जंक्शन,मुजफ्फरपुर, अंबाला कैंट, दानापुर, सहरसा से लेकर कई दूसरे स्टेशनों के लिए भी चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी भी दी है कि दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे 283 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन यानी चलाने का फैसला किया जा रहा है।
अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ये सभी ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएंगी। इसमें सभी जोन्स(Zone ) के रूटों को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आपको घर जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है।
तो ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में अपने टिकट की बुकिंग कर सकते हैं और अपने घर आसानी से जा सकते है।
बेटिकट यात्रियों पर कसा जाएगा शिकंजा
इसके अलावा भारतीय रेलवे इस त्योहारी सीजन बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी सख्ती करने की तैयारी में है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक स्पेशल अभियान चलाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने हर जोन के सीनियर अधिकारियों को बेटिकट (बिना टिकट) यात्रियों पर नकेल कसने को कहा है जिससे टिकट लेकर चलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.