India-Pakistan War Situation LIVE: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाकर आतंकी संगठनों वाला देश पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से तुच्छ हमलों की कोशिश की. और पाकिस्तान ने दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने वाला देश है, लेकिन भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया और उनकी उक्कड़ निकाल दी.
इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज साउथ ब्लॉक में सीडीएस (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे.
पाकिस्तान की तरफ से हमले तब किए गए, जब भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाली कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं और टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया था. वही आतंक पर इस बड़ी चोट को पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना बर्दाश्त ही नहीं कर सकी, और भारत पर जवाबी हमला करना ही बेहतर समझा. इस घटनाक्रम से जुड़ी खबरों के लिए AVN News के इस पेज को रिफ्रेश करते रहें:-
मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री मोदी की पल-पल की नजर
भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी पल-पल की खबर ले रहे हैं. पाकिस्तान द्वारा थोपे गए अघोषित युद्ध पर वह नजर बनाए हुए हैं. मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं.
CDS और तीनों सेना प्रमुख के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मीटिंग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में आज बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख शामिल हैं. इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर भी मंथन होगा.
सायरन की आवाज से गूंजा चंडीगढ़
पाकिस्तान से संभावित हमले के बीच चंडीगढ़ में अभी हाई अलर्ट है. चंडीगढ़ में सायरन गूंज रहे हैं. एयरफोर्स स्टेशन को एयर वॉर्निंग दी गई है. चंडीगढ़ के डीसी ने सभी को घरों के भीतर ही रहने और बालकनी की दूर रहने के आदेश दिए है. मोहाली में भी अलर्ट जारी किया गया है.
लेह में 9 और 10 मई को सभी स्कूल बंद
पाकिस्तान के कायराना मंसूबों के बीच लेह में नौ और 10 मई को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौजूदा स्थिति को लेकर यह फैसला लिया गया है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल राजमार्ग पर सभी वाहनों को रोक दिया गया है.
हमारा युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है: अमेरिका में भारत के राजदूत
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने कहा है कि हमने पाकिस्तान और पीओके (POK) में नौ जगह पर आतंक की फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया है. हमारा युद्ध आतंकियों के साथ है. दुनिया को चिंतित होना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों का समर्थन करता है. पाकिस्तान को यह बताना चाहिए कि अब वह आतंक को पालना-पोसना बंद कर दे.
राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग, तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्रालय पहुंचे
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बैठक बुलाई है. यह बैठक सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ होगी. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. इस बैठक में पाकिस्तान से तनातनी से उपजे हालात पर मंथन किया जाएगा.
उरी में फिलहाल कैसे हैं हालात?
रात में पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों के बाद बारामूला के उरी की मेन मार्केट में आज सुबह जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Uri's Main Market, Baramulla.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#JammuKashmir #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/VwHCfANvy2
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
जामनगर में तड़के दिखा PAK का ड्रोन मार गिराया
गुजरात के जामनगर में सुबह चार बजे (4 AM) पाकिस्तान का ड्रोन दिखाई दिया था. ड्रोन की वजह से सुबह चार बजे जामनगर में ब्लैकआउट किया गया था.
जैसलमेर में BSF कैंप पर सुबह-सुबह हमले की नाकाम कोशिश
राजस्थान के जैसलमेर के रामगढ़ में बीएसएफ (BSF) कैंप पर सुबह 4.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक ड्रोन से दोबारा हमला करने की कोशिश की गई, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया गया है.
पाकिस्तान के बीती रात के हमले पर भारतीय सेना का मुहतोड़ बयान
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि पाकिस्तान की सेना ने आठ और नौ मई की दरम्यानी रात भारत की पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर कई हमले किए हैं. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी (LoC) पर सीजफायर उल्लंघन भी किया है. लेकिन पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया गया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. भारतीय सेना देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करता रहेगा.
OPERATION SINDOOR
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/9YcW2hSwi5
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
सतवारी में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट भारत ने मार गिराया
जम्मू के सतवारी में आसमान में हलचल. भारतीय फौज ने फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर फायर किया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Jammu, where the situation is normal. Indian Air Defence units intercepted Pakistani drones and missiles overnight. pic.twitter.com/44Dc0eY3Ky
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जम्मू कश्मीर के उरी में फिर PAK की गोलाबारी शुरू
बीती रात पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश के बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने हमला शुरू कर दिया है. उरी में पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू कर दी है.
सीमा पर तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी बैठक
वही बीती रात भारत पर पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश के बाद आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक होनी है. यह बैठक CDS और तीनों आर्मी चीफ के साथ है. बैठक में आगे के एक्शन पर मंथन किया जाएगा.
पाकिस्तान के 50 ड्रोन ध्वस्त
सूत्रों का कहना है कि बीती रात पाकिस्तान ने एलओसी (LoC ) और इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे भारत के कई इलाकों में दनादन कई ड्रोन दागे लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को हवा में ही मार गिराया है. L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और अन्य एडवांस इक्विप्मेंट से पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया गया.
हालात का जायजा लेने जम्मू जा रहा हूं: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू शहर और अन्य हिस्सों पर पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिशों के बाद हालात का जायजा लेने जम्मू जा रहा हूं.
कैसे भारत ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी?
पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देते हुए भारत ने जम्मू से जैसलमेर तक पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने इन हमलों को नाकाम किया है. पाकिस्तान के हमले से भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया था. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 को मार गिराए.
पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात करीब 11 बजे पाकिस्तान की ओर से बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रात 11 बजे के आसपास एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी मिसाइलों को एक एक करके हवा में उड़ा रहा भारत का डिफेंस सिस्टम, अब भारतीय आर्मी का काउंटर अटैक शुरू
पाकिस्तान की कायराना हरकत
पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के जम्मू, सांबा, बारामूला, कुपवाड़ा, उधमपुर, पठानकोट, जैसलमेर समेत बॉर्डर से सटे इलाकों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की.