India-Pakistan News LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार जारी है. वही पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन भी भारत के कई शहरों पर हमले किए गए है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वही जम्मू-श्रीनगर से लेकर पठानकोट और पोखरण तक पाक के ड्रोन हमले की कोशिश सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. वही भारत ने एहतियातन तोर पर 32 एयरपोर्ट्स 14 मई तक बंद कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों ही देशों के बीच बढ़ते विवाद पर चिंता जताई है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं विवाद जल्दी से शांत हो. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पूरे हालात का जायजा लेंगे.
इस घटनाक्रम से जुड़ी सभी खबरों के लिए AVN News के इस पेज से जुड़े रहें:-
CDS और तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक चल रही है जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिं, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद हैं. कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी.
कश्मीर के डल लेक में गिरी मिसाइल जैसी वस्तु
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी. जब मलबा गिरा तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा. उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए मलबे की जांच की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है.
पाकिस्तान ने चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया: कर्नल सोफिया कुरैशी
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़े अपडेट्स दिए. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा चिकित्सा केंद्रों और स्कूल के परिसरों को भी निशाना बनाया गया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर विमान मार्गों का दुरुपयोग किया. उन्होंने आगे बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की कोशिश की. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी में हल्के हथियारों से गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना इसका अपने तरीके से जवाब दिया. अभी तक सभी कार्रवाइयों को जवाब दिया जा चुका है.”
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा पाकिस्तान के झूठे दावे…
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में किए गए दावे झूठ, गलत सूचना और दुष्प्रचार पर आधारित हैं. इसके अलावा यह सब पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है. कई सैन्य संपत्तियों को नष्ट करने के उनके दावे झूठे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सिरसा, सूरतगढ़, आजमगढ़ में वायु सेना स्टेशनों के नष्ट होने का दावा पूरी तरह से झूठ हैं. मैं आप सभी से इन झूठों से गुमराह न होने का आग्रह करता हूं. पाकिस्तान स्पष्ट उद्देश्यों के लिए यह सब फैला रहा हैं. पाकिस्तान नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के अपने बेतहाशा अभियान को जारी रखे हुए है, खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में. पाकिस्तान समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
विक्रम मिसरी ने आगे कहा, “राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयोग की गोलाबारी में जान चली गई. फिरोजपुर और जालंधर में संपत्ति को नुकसान पहुंचा और नागरिक घायल हुए. पाकिस्तान यह कहकर भारत को विभाजित करने का बेकार कोशिश कर रहा है कि भारत अपने ही शहरों को निशाना बना रहा है. ऐसा लगता है कि पाक सेना के प्रवक्ता को भारतीय जनता द्वारा भारतीय सरकार की आलोचना करने में बहुत खुशी मिलती है.”
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एनएसए अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वहीं, थोड़ी देर बाद भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
पाकिस्तान के चकलाला डिफेंस सिस्टम को भारत ने बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान के चकलाला में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. यह बेस तब एक्टिव था, जब भारत बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों पर हमले कर रहा था. यहीं से भारतीय विमानों पर मिसाइलें दागी गई थीं. पाकिस्तान में चार एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों ने सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिससे उनकी हवाई क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया जा सके.
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी. इसके सात ही, आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एनएसए अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वहीं, थोड़ी देर बाद भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग होगी.
पाकिस्तान के चकलाला डिफेंस सिस्टम को भारत ने बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान के चकलाला में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. यह बेस तब एक्टिव था, जब भारत बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों पर हमले कर रहा था. यहीं से भारतीय विमानों पर मिसाइलें दागी गई थीं. पाकिस्तान में चार एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों ने सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जिससे उनकी हवाई क्षमताओं को नुकसान पहुंचाया जा सके.
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, थोड़ी देर में राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी. इसके सात ही, आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी.
इंडियन एयर डिफेंस यूनिट्स ने नष्ट किए पाकिस्तान के ड्रोन, इंडियन आर्मी ने बताया ताजा अपडेट
भारत-पाकिस्तान के बीच मची तनातनी के बीच इंडियन आर्मी ने सोशल मीडिया पोस्ट में ताजा अपडेट दिया है. भारतीय सेना ने कहा बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया.
इंडियन आर्मी ने कहा कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान की कोशिश अस्वीकार्य है. भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.
OPERATION SINDOOR
Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were… pic.twitter.com/BrfEzrZBuC
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2025
J-K: रामबन में खोले गए चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम के कई गेट
पाकिस्तान की ओर से बीते दो दिनों से भारत के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. दोनों ही देशों के बीच तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है. शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट डैम के कई गेट खोल दिए गए हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir | Several gates at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam, built on the Chenab River in Ramban, have been opened.
(Visuals from the spot shot around 7:04 am) pic.twitter.com/TUYxrmPmOx
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू बॉर्डर से हुई बड़ी कार्रवाई – भारतीय सेना ने उड़ाए पाकिस्तान के लॉन्च पैड्स
भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, जम्मू बॉर्डर से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन पोस्ट्स और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया है जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे.
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
(Source – Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
— ANI (@ANI) May 10, 2025
PAK की गोलीबारी में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर की गई जान
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में राजौरी के एडीशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर (ADDC) राज कुमार थप्पा की जान चली गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थप्पा के निधन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
श्रीनगर में सेना ने एक्टिव की एयर डिफेंस सिस्टम
पाकिस्तान की ओर से बीते दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है. यह जानकारी रक्षा सूत्रों की ओर की तरफ से आई है. भारत के हमलों से खौफजदा होकर पाकिस्तान श्रीनगर समेत सरहदी इलाकों में अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है.
जम्मू शहर में पाकिस्तानी गोलीबारी से नुकसान
पाकिस्तान की ओर से रात को हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से सुबह की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं. गोलीबारी की वजह से जम्मू शहर के रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
#WATCH | J&K: Civilian areas in Jammu city suffer damages due to shelling by Pakistan. pic.twitter.com/mbaU6TXAYT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पठानकोट में सुबह भी तेज धमाके सुनाई दे रहे
पंजाब के पठानकोट में आज (शनिवार) सुबह तेज धमाके सुनाई दिए गए है. वही देर रात से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार हमला किया जा रहा, जिसका भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Continuous loud explosions are heard in Pathankot pic.twitter.com/tDYbo12GCc
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जालंधर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन का हिस्सा
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर शाम से ही भारत पर लगातार ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वही पाक की ओर से भारत के 26 शहरों में हमला किया गया, जिसे भारतीय वायु प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया है. वही पंजाब के जालंधर के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
#WATCH | Jalandhar, Punjab: Parts of a Pakistan drone recovered after a blast in Kanganiwal village in Rural Jalandhar.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZogqS588tR
— ANI (@ANI) May 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में विस्फोटों के बाद मकान हुए क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार रात से ही लगातार किए गए हमलों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Houses and property damaged in Rajouri region after a continuous series of explosions pic.twitter.com/e12Yy67wbh
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान ने भारत पर दागा ‘Fateh-1’ मिसाइल, वायु सुरक्षा प्रणाली ने किया उसे नाकाम
पाकिस्तान पर भारत ने शक्तिशाली ‘Fateh-1’ मिसाइल से हमला किया है. हालांकि, भारतीय वायु सुरक्षा प्रणाली ने इस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया है.
भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइलें- PAK आर्मी का दावा
पाकिस्तान आर्मी ने दावा है किया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत ने भारतीय पंजाब के जालंधर जिले में अपने आदमपुर बेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं है. सैन्य प्रवक्ता ने इस कदम को “अतार्किक और बेहद खतरनाक” करार दिया है, और कहा, “अगर भारत के आक्रामक व्यवहार को अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह एक बड़े क्षेत्रीय संकट का कारण बन सकता है.”
इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी और लाहौर तक में धमाके, एयर बेस पर विस्फोट
पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पंजाब, रावलपिंडी और लाहौर में बड़े धमाके हुए हैं. पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयर बेस और रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस पर बड़ा धमाका हुआ है. वही यहां पर पाकिस्तानी सेना के कई बड़े हथियार होते हैं. ये एयर बेस पाकिस्तान के लिए काफी अहम माना जाता है, लेकिन अब यहां धमाके की खबर सामने आ रही है. ये धमाके तब हुए हैं जब पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर पर ड्रोन हमले की लगातार कोशिश की गई.
पाकिस्तान के रफीकी एयरबेस के पास धमाका
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शोरकोट के झंग स्थित रफीकी एयरबेस से एक और धमाके की आवाज सुनी गई है. वही मिली जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने धमाके की पुष्टि की है.
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ब्लैकआउट
पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ब्लैकआउट फिर से लगाया गया है.