AVN News Desk: एनसीबी ने (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया) की टीम ने 2 राज्यों में 4 जगह छापेमारी की है। नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालोर के भीनमाल और जोधपुर के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में सुबह चार बजे से रेड की गई। इसके तहत 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अब गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है। साथ ही नशा बनाने वाली 4 हाईटेक लैब का खुलासा किया गया है। यहां से कुल 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की गई है। वही इस ड्रग्स की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई गई है।

एनसीबी ने एमडी बनाने के रॉ मैटेरियल बरामद किया है

गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया है कि ओसियां जोधपुर में रेड डाली गई। यहां से एमडी नहीं मिली, लेकिन एमडी बनाने के रॉ मैटेरियल बरामद किया गया। यहां से ओसियां जोधपुर निवासी रामप्रताप को हिरासत में लिया गया। यह मेडिकल स्टोर संचालक भी है। सहाय ने बताया कि चौथी रेड अमरेली गुजरात में की। जिसमें तिरुपति कैंप इंडस्ट्री में रेड कर 6:30 किलो एमडी और 4 लीटर लिक्विड एमडी बरामद की। यहां से अमरेली निवासी नितिन काबड़िया और किरीट मंडाविया को हिरासत में लिया गया। चारों जगहों से बरामद ड्रग की कीमत करीब 230 करोड़ बताई जा रही है।

रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग तैयार करते है

विकास सहाय ने बताया है कि एटीएस के डीवाईएसपी एसएल चौधरी को आज से करीब दो माह पहले सूचना मिली थी की अहमदाबाद निवासी मनोहर लाल और गांधीनगर निवासी कुलदीप सिंह किसी ड्रग को बनाने के लिए कहीं से रॉ मैटेरियल लाकर लैब में एमडी ड्रग तैयार करते हैं। इस पर एटीएस ने एनसीबी के साथ मिलकर इस सूचना पर काम करना शुरू किया। जिसके फलस्वरूप आज इतनी बड़ी सफलता मिली। एनसीबी और एटीएस की टीम ने चार जगह रेड की।

गांधीनगर के पिपलाज गांव में ड्रग्स का नेटवर्क का भंडा फोड़

वही इसके अलावा, गुजरात के गांधीनगर के पास पिपलाज गांव से एक नशा बनाने की फैक्ट्री जब्त की गई है. और पिपलाज गांव के एक खेत में दो खाली मकानों में प्रतिबंधित दवाओं का निर्माण किया जाता था. वही शुक्रवार देर रात एटीएस (ATS) और एसओजी (SOG) ने दोनों इमारतों में चल रही दवा फैक्ट्री पर छापा मारा है. खेत में सूनसान जगह पर पुलिस की गाड़ी देखकर लोगों को शक हुआ था. वही पुलिस ने घटनास्थल पर संदिग्धों को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरु कर दिया है. और घर में संचालित दवा फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की दवाएं जब्त होने की संभावना है.

एनसीबी

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *