AVN News Desk,Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi Fog) में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है. कोहरे का आलम यह है कि कुछ मीटर दूर भी देखना बहुत मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाडि़यां भी रेंग रही हैं. वहीं, रेल और हवाई यातायात पर भी कोहरे की मार खूब पड़ी है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे की मार ने भी जनजीवन अस्तवयस्त कर दिया है.
दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा बदस्तूर जारी है. वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिस वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई है. ऐसे में भारी दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है. शीतलहर के कारण राजधानी दिल्ली का तापमान पिछले कुछ दिनों से काफी कम दर्ज किया जा रहा है. रविवार को सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार का असर इस कदर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, गीताजयंती एक्सप्रेस, दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल, गोरखधाम-एक्सप्रेस, भुवनेश्वर स्पेशल, केरल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रहा है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को शीत लहर का प्रकोप बादस्तूर जारी रहेगा और दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की पूरी संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थिति बरकरार रह सकती है.उत्तर भारत के कई हिस्सों में 30-31 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी का दौर बादस्तूर जारी है. उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार पर कोहरे की एक परत दिखाई दी है, जो पूर्वोत्तर भारत तक फैली हुई है.
उत्तर भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में कोहरे की धुंधली परत छाई रही, जिससे कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
सैटेलाइट इमेजरी में घने कोहरे की एक परत पंजाब और उत्तरी राजस्थान से लेकर उत्तर-पूर्व तक फैली हुई दिखाई दी. पूर्वी तट पर भी कोहरे के धब्बे दिखाई दे रहे थे. आईएमडी ने कहा कि यात्रियों को राजमार्गों पर गाड़ी चलाते समय बेहद सावधान रहना चाहिए और फॉग लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “इस सर्दी के मौसम में यह पहली बार है कि अमृतसर से डिब्रूगढ़ तक गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर (असम) में शून्य मीटर दृश्यता दर्ज की गई.” उन्होंने कहा, “यह इस सीज़न में घने कोहरे की सबसे लंबी अवधि है. साथ ही, यह अब तक का सबसे तीव्र कोहरा है.”
राजधानी में तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले दो दिनों तक शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। जबकि पूरे सप्ताह सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिन में बादल छाए रहने से रात का तापमान मामूली बढ़ सकता है। अनुमान है कि 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान बढ़कर सात डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि अधिकतम तापमान स्थिर रहने का अनुमान है।
कोहरे की घनी चादर में लिपटा उत्तर प्रदेश
लखनऊ और उसके आसपास रविवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। कहीं-कहीं पर विजबिलटी शून्य जैसी रही। सड़के शांत रहीं। वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ गलन का भी असर रहा। इसके पहले शनिवार को भी शीतलहर ने पूरे प्रदेश को चपेट में लिया। शनिवार को इसका दायरा बढ़ा और कानपुर, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर व मेरठ भीषण चपेट में रहे। शेष इलाकों ने गलन भरी ठंड की मार झेली। लुढ़कते पारे के साथ मुजफ्फरनगर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक इलाके शनिवार को घने कोहरे की चपेट में रहे।