AVN News Weather Report: दिल्ली-NCR में आज (मंगलवार), 30 जनवरी को सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. कई इलाकों में सुबह 8 बजे के करीब विजिबिलिटी लगभग जीरो है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली वालों को कल से कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन ये राहत केवल दो दिन की ही रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से धुंध की तस्वीरें आ रही हैं यानी आज सुबह काम पर जाने वालों को बहुत मुश्किल का सामना कर पड़ सकता है. दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा बेहद ही घना है. इसके अलावा पूरे उत्तर भारत के कुछ अन्य इलाकों में भी मध्यम से घना कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल से दिल्लीवालों को कोहरे से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. यानी फरवरी के महीने में भी दिल्ली वालो को कोहरे का सामना करना होगा.
दिल्ली-NCR में बारिश दिलाएगी कोहरे से राहत?
31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली के हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़त और अधिकतम तापमान में थोड़ा गिरावट दर्ज की जा सकती है. इन दिनों दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आस पास पहुंच सकता है हालांकि, इसके बाद 2 फरवरी से एक बार फिर कोहरा लौटेगा और न्यूनतम तापमान कम होगा यानी दिल्ली में फरवरी के महीने के शुरुआती दिनों में भी ठंड से राहत की कोई भी उम्मीद नहीं है.

पूरे उत्तर भारत में गिरी है विजिबिलिटी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज (30 जनवरी) सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत ही घना कोहरा, दिल्ली, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना भी कोहरा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया है. दिल्ली के पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 दर्ज की गई है. वहीं, पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी 25, हरियाणा के अम्बाला में 25, हिसार में 200, उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में 25, चूरू में 50 और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में 200 व पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 25, गोरखपुर में 50, बहराईच में 200, लखनऊ एवं सुल्तानपुर में 500, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 500, बिहार के पूर्णिया में 50, गया, पटना और भागलपुर में 500, ओडिशा के चांदबाली और भुवनेश्वर में 50, तटीय आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 500, त्रिपुरा के कैलाशहर में 500 विजिबिलिटी रही है.