CBSE Update

CBSE Update: अब स्कूलों में 24×7 निगरानी, हर कोने में लगेंगे CCTV कैमरे – जानें क्या है नई गाइडलाइन?

सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला!

CCTV Camera In School : छात्रों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब सभी CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने परिसर के हर कोने में CCTV कैमरे लगाने होंगे। ये सभी कैमरे 24×7 निगरानी सुनिश्चित करेंगे।

CBSE की नई गाइडलाइन की मुख्य बातें:

  • CBSE के निर्देश के अनुसार अब स्कूल परिसर के सभी क्षेत्रों में CCTV कैमरा  लगाना अनिवार्य है – जैसे कि क्लासरूम, कॉरिडोर, गेट, प्लेग्राउंड, स्टाफ रूम, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम आदि।   
  • कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखनी होगी। 
  • कैमरों की निगरानी एक कंट्रोल रूम से होगी। 
  • छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ की गोपनीयता का ध्यान रखा जाएगा जैसे सिर्फ वॉशरूम और टॉयलेट को इससे बाहर रखा गया है। 
  • स्कूल को समय-समय पर निगरानी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। 

CBSE Update

उद्देश्य:

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अनुशासन बनाए रखना और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लेना।

CBSE का यह कदम बच्चों के लिए एक सुरक्षित और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

सुरक्षा का मतलब सिर्फ बाहरी खतरे नहीं, बल्कि आग, प्राकृतिक आपदा, और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है।

क्या आप इस फैसले से सहमत हैं? अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

#CBSE #SchoolSafety #CCTVinSchools #EducationNews #HindiNews #StudentSafety #CBSEGuidelines

यह भी पढ़े : बच्चों को पैसों की अहमियत कैसे समझाएं, जानिए ये 4 आसान टिप्स.

Note:

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! “CBSE Update: अब स्कूलों में 24×7 निगरानी, हर कोने में लगेंगे CCTV कैमरे – जानें क्या है नई गाइडलाइन?! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *