भारतीय जनता पार्टी (BJP) : के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी से सांसद दानिश अली ने टिप्पणी की. इस बात पर रमेश बिधूड़ी इतना भड़क गए कि शब्दों की मर्यादा तक भूल गए और शायद ये भी भूल गए की वो सांसद है और संसद मैं है किसी गली मैं नहीं. बीएसपी सांसद दानिश अली को सदन के भीतर ही भला-बुरा कहने लगे. अपने इस शर्मनाक बयान पर रमेश बिधूड़ी चारों ओर से घिर गए हैं.

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के संबोधन का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा है कि कोई शर्म नहीं बची है।

https://twitter.com/i/status/1705088104120586395

लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद कोहराम मचा हुआ है. जहां विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हो रहा है, वहीं भाजपा की ओर से भी सफाई देने का सिलसीला जारी है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? जब रमेश बिधूड़ी संसद में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, तब रविशंकर और डॉक्टर हर्षवर्धन हंसते हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसे में दोनों बीजेपी सांसद भी घिर गए है. अब डॉक्टर हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में सफाई दी है. इस मामले में सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान भी सामने आ गया है, उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. मामला संसद के अंदर हुआ है. मैं उन सब चीजों पर अब चर्चा नहीं कर सकता जो संसद के अंदर हुईं हैं.

भले ही पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया हो, लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश, समाज वादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, दानिश अल्वी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बिधूड़ी और बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ दानिश अली के आवास पर मिलने पहुंचे.

आप को बता दें कि रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे. तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने एक टिप्पणी की. इस पर रमेश बिधूड़ी इतना भड़क गए कि वह शब्दों की न्यूनतम मर्यादा तक भूल गए. सांसद दानिश अली को सदन के भीतर ही भला-बुरा कहने लगे. अपने बयान पर बिधूड़ी अब चारों ओर से घिर गए हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का भाजपा पर हमला

कांग्रेस के वरिष्ट नेता जयराम रमेश ने कहा कि दो पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. हर्षवर्धन कल लोकसभा में अपनी पार्टी के सहयोगी रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषण पर बेशर्मी से प्रसन्न हुए है. वे भी उतने ही निंदा के पात्र हैं, जितने रमेश बिधूड़ी. उन्होंने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि मोदी-शाह के नेतृत्व में भाजपा का यह शर्मनाक स्तर गिर गया है.

पीएम मोदी के इशारे पर हो रहा ऐसी भाषा का इस्तेमालः लालू प्रसाद यादव

वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रमेश बिधूड़ी की भाषा की आलोचना करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है . जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है. पीएम के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक है, निंदनीय एवं लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है. यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल चल रहा है.

अखिलेश यादव-मायावती ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता के नशे में बेसुध बीजेपी के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी भी आपराधिक घटना से कम नहीं है, ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है. वहीं  बहुजन समाज वादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. और उन्होंने कहा कि भले ही स्पीकर ने उन्हें चेतावनी दी है लेकिन बीजेपी की ओर से उनके खिलाफ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद दुर्भाग्यपूर्ण है.

बीएसपी सांसद दानिश अली ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी

बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

भाजपा के नेताओं ने दी ये सफाई

वही बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो कि अमर्यादित है.

डॉ हर्षवर्धन ने अपनी हंसी पर क्या कहा?

जब रमेश बिधूड़ी संसद में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, तब उनके बगल में बैठे भाजप के ये सांसद हंस रहे थे. लिहाजा उनकी चारो तरफ से आलोचना शुरू गई. इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो आज सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता हूं जो किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती हो? यह नकारात्मकता से भरी एक द्वेषपूर्ण, बेबुनियादी, पूर्णतः झूठ और मनगढ़ंत कहानी है और सोशल मीडिया पर कुछ निहित राजनीतिक तत्वों द्वारा मेरी छवि को खराब और धूमिल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया खेद

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कुछ “आपत्तिजनक” टिप्पणियों के लिए खेद व्यक्त किया है ओर. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आगे कहा की ,”यदि सांसद की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *