Avn News Bollywood : Tiger 3 Box Office Collection Day 1 सलमान -कटरीना और इमरान हाशमी स्टारर सलमान की फिल्म टाइगर 3 का फाइनल कलेक्शन सामने आ गया है। इस मूवी के साथ सलमान ने खुद की ही अपनी तमाम बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। हालांकि किंग खान की जवान और पठान का रिकॉर्ड ब्रेक करने से सलमान चूक गए।

 

संडे के दिन दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर-3’ इंडियन सिनेमा के इतिहास में दिवाली के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। टाइगर 3 के अनुमान के अनुसार आंकड़ें तो पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन अब फिल्म का फाइनल कलेक्शन भी अब सामने आ गया है, जो लगभग आंकड़े अनुमान के अनुसार जितना ही आए है।

सलमान की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर’ एक सफल फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म के साथ सलमान ने अपनी ही फ्रेंचाइजी का पिछला तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर किंग खान को मात नहीं दे पाए।

इस फिल्म का फाइनल कितना कलेक्शन हुआ आईए जानते है पूरे आंकड़ें-

 

सलमान ने तोड़ा अपनी ही टाइगर की फ्रेंचाइजी का रिकॉर्ड

सलमान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर-3’ दोनों के करियर में मील का पत्थर साबित हुई है। टाइगर 3 के साथ सलमान ने अपनी तमाम बड़ी-बड़ी फिल्मों को तो पीछे छोड़ा, लेकिन साथ ही सलमान ने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

1st डे टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर 3 ओपनिंग नेट कलेक्शन

44.50 करोड़ रुपए

टाइगर 3 ओपनिंग ग्रॉस कलेक्शन

53.3 करोड़ रुपए

टाइगर 3 हिंदी बॉक्स ऑफिस टोटल कलेक्शन

43 करोड़ रुपए

टाइगर 3 तमिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

2 लाख रुपए

टाइगर 3 तेलुगु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1.3 करोड़ रुपए

 

आपको पहले बता दें कि टाइगर 3 का कलेक्शन दोनों ही फ्रेंचाइजी से अधिक है, क्योंकि एक था टाइगर ने ओपनिंग डे पर 32.93 करोड़ कमाए थे, जबकि साल 2017 में आई टाइगर जिंदा का ओपनिंग कलेक्शन 34.10 करोड़ के लगभग आसपास था।

 

टाइगर 3 फ्रेंचाइजी कलेक्शन-

एक था टाइगर ओपनिंग डे कलेक्शन

32.93 करोड़ रुपए

टाइगर जिंदा है ओपनिंग डे कलेक्शन

34.10 करोड़ रुपए

टाइगर 3 ओपनिंग डे कलेक्शन

44.50 करोड़ रुपए

 

किंग खान का रिकॉर्ड को ब्रेक नहीं कर पाई टाइगर 3

 

सलमान खान के लिए साल 2023 की शुरुआत तो बिल्कुल अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टाइगर 3 से ज्यादा कमाई की उम्मीद तो फैंस को थी ही, लेकिन इसी के साथ ये उम्मीद भी लगाई जा रही थी कि सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म पहले दिन पर किंग खान की ‘जवान’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

हालांकि, दोनों में से एक भी फिल्म का टाइगर 3 कमाई के मुकाबले पिछे नही छोड़ पाई । टाइगर 3 पठान और जवान के कलेक्शन के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।

किंग खान की फिल्म पठान ने 57 करोड़ से जहां ओपनिंग की थी, तो वहीं जवान ने इंडिया में सभी भाषाओं को मिलाकर 75 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि साल 2023 में बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह बनकर बैठे किंग खान को क्या टाइगर उनकी कुर्सी से हिला पाएगा या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *