Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं.
फोकस में रहने वाली दूसरी सीटें हैं- अलीनगर, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं; डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय; JDU के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की मोकामा सीट, जिन्हें अपने विरोधी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है और RJD के उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट है. इसके अलावा, 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं. आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा.
डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय में डाला वोट
बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा, “हमने भी लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लिया. अपने वोटों से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा, और आज बिहार उन लोगों से आज़ाद होगा जो बिहारियों को गाली देते हैं, जो अराजकता, जंगल राज और गुंडा राज लाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री, सभी ने कहा है कि जैसे हम जनता के विश्वास का यह बड़ा त्योहार मनाते हैं, वैसे ही सभी को सामाजिक सद्भाव के साथ लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लेना चाहिए… राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है, वे अपनी राजनीति अपने माता-पिता और अपने परिवारों की उपलब्धियों के आधार पर कर रहे हैं.”
#WATCH | Lakhisarai, Bihar | After casting his vote, Bihar Deputy CM and BJP candidate from Lakhisarai constituency, Vijay Kumar Sinha, says, "We too participated in the grand festival of democracy. Through our votes, we elect the Prime Minister of the country and the Chief… https://t.co/dkUsLJy1sA pic.twitter.com/aYhUCBJtpi
— ANI (@ANI) November 6, 2025
‘मतदान हर हाल में कीजिएगा, बिहार तभी खुशहाल होगा…’, तेजस्वी की अपील
इंडिया ब्लॉक सीएम फेस तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी करते हुए बिहार के मतदाताओं के लिए मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने नागरिकों से मतदान में हिस्सा लेने के लिए भावुक अपील की.
तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार की आगे की नियति कैसी होगी, ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत जरूरी है. मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रही GEN-Z से, माताओं-बहनों से, व्यापारियों से, किसान से, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों से, हर आम नागरिक से, नौकरी के लिए कोचिंग कर रहे हर छात्र से, अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार से और बिहार के एक-एक मतदान के योग्य नागरिक से ये अपील करना चाहता हूं कि मतदान जरूर कीजिएगा, हर हाल में कीजिएगा. बिहार का हाल ख़ुशहाल तभी होगा, जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि आपके मत का प्रयोग बनाएगा बिहार की उन्नति का सुयोग. इसलिए याद रखें बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सबसे पहले मतदान याद से, बाक़ी सब काम-काज बाद में.”
सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम।
आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है। मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का… pic.twitter.com/szaAZykLUy
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2025
‘रघुनाथपुर के विकास के लिए आवाज बुलंद करेंगे ओसामा शहाब’
रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर बूथ पर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन अहमद ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा इस बार विधायक जरूर बनेगा और सदन में जाकर रघुनाथपुर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेगा.
उन्होंने अभी कहा कि बड़े-बड़े जो नेता आए हुए थे कई तरह की उन्होंने बातें करने का काम किया है लेकिन उन बातों पर रघुनाथपुर की जनता नहीं आएगी
#WATCH | #BiharElection2025 | A security personnel helps an elderly woman in coming to the polling booth, as she arrives here to cast her vote in the first phase of the Assembly polls.
Visuals from Lakhanpur of Tarapur constituency. pic.twitter.com/E6bZUy560v
— ANI (@ANI) November 6, 2025
‘रघुनाथपुर के विकास के लिए आवाज बुलंद करेंगे ओसामा शहाब’
रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर बूथ पर मोहम्मद शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन अहमद ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा इस बार विधायक जरूर बनेगा और सदन में जाकर रघुनाथपुर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेगा.
उन्होंने अभी कहा कि बड़े-बड़े जो नेता आए हुए थे कई तरह की उन्होंने बातें करने का काम किया है लेकिन उन बातों पर रघुनाथपुर की जनता नहीं आएगी
बुरके में आई महिला की जांच करेगी ड्यूटी पर लगी सेविका
चुनाव आयोग ने बिहार में हर बूथ पर एक आंगनबाड़ी सेविका की भी ड्यूटी लगाई है. अगर जिन्हें महसूस होगा कि कोई बुरके में आया है और उसका वोट फर्जी हो रहा है तो उसे देखने का और दिखाने का काम आंगनबाड़ी सेविका करेगी. इसे धर्म से नहीं लेना चाहिए. ये पाकिस्तान नहीं है, जो यहां शरिया क़ानून है. तेजस्वी यादव का कानून आएगा नहीं जो यहां शरिया लागू होगा.
कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने रामनाथ ठाकुर सुबह 7 बजे से पहले किया वोट
जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 73 पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर वोट किया. बिहार के समस्तीपुर में पहले चरण के दौरान 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सांसद रामनाथ ठाकुर 1967 से ही मतदान केंद्र पर सुबह पहली कतार में लग कर वोट करने आते रहे हैं. उनका कहना है कि मताधिकार सबका हक है, इसलिए हमेशा हर चुनाव में अपना पहला वोट डालने आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरोना काल में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर पिछले चरण में हुए मतदान के दिन वोटिंग किया था.
समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के कर्पूरी ग्राम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. रामनाथ ठाकुर समस्तीपुर क्षेत्र के एक सीनियर नेता हैं.
Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज होगा मतदान. वही पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगी.
आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं.
इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल हैं.
बिहार में पहले चरण का मतदान आज
बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार यानी आज होगा, जहां 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे. वही मुख्य मुकाबला तेजस्वी यादव (रागहोपुर) और सम्राट चौधरी (तारापुर) के बीच है. वही कई मंत्री और दिग्गज नेता मैदान में हैं, जिनमें विजय कुमार सिन्हा और मंगल पांडे शामिल हैं. मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब और फिल्मी सितारे खेसारी लाल यादव भी चर्चित चेहरों में हैं, जिससे कई सीटों पर मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है.

पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. पहले चरण में 10.72 लाख नए मतदाता और 7.38 लाख 18-19 आयु वर्ग के मतदाता शामिल हैं. इन 121 सीटों की कुल जनसंख्या लगभग 6.60 करोड़ है, जबकि मतदाता सूची में 3.75 करोड़ नाम दर्ज हैं जो 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
