बिहार विधान सभा चुनाव की सबसे हॉट सीट मोकामा विधानसभा की है। वहां से बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सूरजभान सिंह दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं। ये अलग बात है कि इस बार चुनावी मैदान में बाहुबली अनंत सिंह खुद हैं जबकि उधर से सूरजभान की पत्नी उम्मीदवार हैं। इस बात की आशंका थी कि इन दोनों की तनातनी के बीच कुछ न कुछ बवाल जरुर होगा, लेकिन इस बीच आज जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस पर अनंत सिंह का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ नहीं करवाया है, यह सूरजभान का खेला है।

बाहुबली अनंत सिंह ने लगाया सूरजभान पर आरोप

घटना के संबंध में बाहुबली अनंत सिंह की दलील है कि हमलोग टाल पर वोट मांग रहे थे। इस दौरान हमने देखा कि रास्ते में लगभग 100-150 गाड़ियां (जन सुराज) खड़ी हैं। मुझे देखकर वे लोग मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, लेकिन हमलोगों ने इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। हमलोग लगभग 40 गाड़ियों से आगे बढ़ते गये। इसी बाच जब हमारी लगभग 10 गाड़ियां गुजारनी शेष थी, तभी हमारे समर्थकों के साथ उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। हमारी गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने लगे। उन्होंने कहा है कि सबसे पहले दुलारचंद ने ही हाथ चलाया, जिसके बाद यह घटना हुई है। अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चाहता ही था कि किसी तरह का झगड़ा हो जाय, ताकि चुनावी माहौल खराब हो सके। अनंत सिंह ने बताया कि दुलारचंद को सूरजभान ने अपना शागिर्द बनाकर अपने पास रखा था। वह दिनभर सूरजभान की गाड़ी चलाता था।

मोकामा
बाहुबली अनंत सिंह मौजूदा जेडीयू उम्मीदवार

जन सुराज ने लगाया बाहुबली अनत सिंह पर हत्या का आरोप
वहीं, जन सुराज ने दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह पर लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि यह घटना लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या की तरह है। हर प्रत्याशी को जनसंपर्क करने का अधिकार है। इस दौरान उनपर हमला करना, दबंगई दिखाते हुए गोली मारना और गाड़ी चढ़ाकर समर्थक की हत्या कर देना जघन्य अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि बड़ी विडंबना तो यह है कि यह सब उनलोगों के इशारे पर किया गया है जो खुद को सुशासन समर्थक कहते हैं और जंगलराज का विरोध करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जन सुराज पार्टी अपने उम्मीदवार के काफिले पर हमला करने और उनके समर्थक की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है और बिहार के पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। साथ ही पुलिस प्रशासन जन सुराज उम्मीदवारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे।

क्या बताया प्रत्यक्षदर्शी ने

जन सुराज पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान ने बताया कि उन्हें एक प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज गुरुवार की शाम 4 बजे के आसपास की है। पार्टी के बिहार में मोकामा विधानसभा उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष घोसवरी प्रखंड में अपने काफिले के साथ जनसंपर्क करने पहुंचे थे। इसी बीच दूसरी ओर से आ रहे उम्मीदवार के काफिला में शामिल समर्थकों ने उनके काफिले की गाड़ियों पर हमला कर शीशा तोड़ना शुरू कर दिया। हमारे प्रत्यक्षदर्शी की गाड़ी पर भी हमला कर शीशा तोड़ा गया। इसी बीच पीछे की किसी गाड़ी में बैठे दुलारचंद्र यादव हंगामा सुनकर बाहर निकले तो उनपर हमला कर दिया गया। पहले पैर में गोली मारी गई और फिर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी गई।

कौन थे दुलारचंद यादव ?

गौरतलब है कि कहा जा रहा है कि मृतक दुलारचंद यादव, जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के चाचा थे, हालांकि यह बात गलत है। बता दे कि दुलारचंद यादव जाति से थे और वह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी रहे थे। वह खुद राजद समर्थक थे। वह राजद की सीट से टिकट भी लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तब उन्होंने कुछ दिनों से जन सुराज पार्टी के साथ नजदीकी बढानी शुरू कर दी थी। वहीं दूसरी तरफ जन सुराज के मोकामा विधानसभा प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष धानुक जाति से हैं।

बिहार के मोकामा में अभी और डर

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोकामा विधानसभा अब बिहार विधान सभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बन गई है। क्यों कि बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सूरजभान सिंह राजनीतिक मैदान में एक दूसरे के विरोधी बने हुए हैं। लिहाजा लोगों को इस बात का डर भी था कि दोनों बाहुबलियों की टक्कर में मोकामा में शांति रह पाना मुश्किल है। इस बीच एक तीसरी पार्टी के समर्थक की हत्या हो जाने से स्थिति बिगड़नि शुरू हो गई है। एक तरफ बाहुबली अनंत सिंह इस हत्या का आरोप बाहुबली सूरजभान पर लगा रहे हैं, जबकि जन सुराज इस हत्या का आरोप बाहुबली अनंत सिंह पर लगा रही है। यह अलग बात है कि बाहुबली सूरजभान सिंह का बयान आना अभी बाकी है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *