Maharashtra Atal Setu: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई-ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) अटल सेतु पर आई दरारों का निरीक्षण किया। और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। हम भ्रष्टाचार के बहुत से उदाहरण आगामी विधानसभा में पेश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत की जनता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्मान करती है। लेकिन भाजपा उनके नाम पर भी भ्रष्टाचार करने से नहीं हिचकिचाती है। नाना पटोले ने कहा है कि महाराष्ट्र अमित शाह और नरेंद्र मोदी का एटीएम बन गया है, इसलिए वो महाराष्ट्र की खूब झुटी तारीफ करते हैं।

महायुति और केंद्र सरकार पर बरसे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों को लूट रही है, जो बीज और खाद की कालाबाजारी की इजाजत दे रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, खराब कानून व्यवस्था और नीट की अनियमितताओं के खिलाफ पूरे राज्य में दिन में ‘कीचड़ फेंको’ आंदोलन शुरू करके आवाज उठाई है।

‘राज्य की बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त’

वहीं नाना पटोले ने आरोप लगाया है कि राज्य की बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। डीबीटी योजना के जरिए किसानों को कीटनाशक, स्प्रे पंप, खाद और दवाइयां दी जाती हैं। लेकिन स्प्रे पंप की कीमत 2700 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है और कई वस्तुओं को बढ़ी हुई दरों पर खरीदा गया है, जिसमें खूब भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि जब कृषि आयुक्त ने कहा है कि अगर योजना में बदलाव करना है तो कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत होगी, तो कृषि आयुक्त का तबादला कर दिया गया है। इस योजना से 11 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होता, लेकिन बीजेपी सरकार ने किसानों की मदद के लिए कुछ नहीं किया है।

‘किसानों का मजाक उड़ा रही केंद्र सरकार’

उन्होंने कहा है कि महंगाई को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कुछ फसलों के एमएसपी (MSP ) में की गई बढ़ोत्तरी मामूली है। लेकिन डीजल, खाद, बीज और कृषि उपकरणों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण किसान के हाथ खाली हैं। नाना पटोले ने आगे कहा है कि भयंकर सूखा पड़ा है और बाग-बगीचे नष्ट हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे सूखा जैसी स्थिति बताकर किसानों का मजाक उड़ा रही है।

बीजेपी सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक

इस दौरान नाना पटोले ने नीट परीक्षा को लेकर कहा है कि बीजेपी सरकार के शासन में पेपर लीक की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार पेपर लीक की बात को इनकार कर रही थी, लेकिन राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद ही नीट पेपर लीक की बात स्वीकार की गई है। वहीं कांग्रेस नेता ने हाल ही खत्म हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कहा है कि ईवीएम के बारे में ‘आपत्ति’ जताने वाले आठ उम्मीदवारों में से तीन बीजेपी से हैं, जिनमें अहमदनगर के पराजित उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को इस मुद्दे की गंभीरता को समझना चाहिए। नाना पटोले ने मांग की कि चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही कराए जाने चाहिए।

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *