AVN News Desk New Delhi: राजधानी में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत होने से अनेक इलाकों के निवासी बहुत परेशान हैं। खास तौर पर पाइप लाइन से नहीं जुड़े इलाकों में पेयजल संकट बहुत ही भयानक बना हुआ है। इन सभी इलाकों में टैंकर प्यास बुझाने में नाकाम हो रहे हैं। दरअसल टैंकर आते ही उससे पानी भरने के लिए लोग एकदम टूट पड़ते हैं। इस कारण टैंकर कुछ ही पल में खाली हो जाता है और सभी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। वही कुछ लोग तो पानी भर भी नहीं पाते हैं।
राजधानी में भीषण गर्मी के बीच
राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सबसे अधिक
पेयजल संकट का सामना नई दिल्ली स्थित स्लम बस्तियों, पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी व उसके आसपास की सभी कॉलोनियों, संगम विहार व उसके साथ बसी कॉलोनियों, ओखला औद्योगिक क्षेत्र आदि इलाकों में गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। इनमें से अधिकतर इलाकों में पाइप लाइन ही नहीं है। इस कारण दिल्ली जल बोर्ड (DJB) व एनडीएमसी (NDMC) के इन इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। गर्मी अत्यधिक अधिक होने के कारण पानी की मांग बढ़ने पर उनकी ओर से भेजे जा रहे टैंकर भी बहुत कम पड़ रहे हैं। इस कारण प्रभावित लोग टैंकरों के आने का इंतजार अपनी आंखे टिकाए करते रहते हैं।
संजय कैंप के एक निवासी राम सिंग बताते हैं कि पूरे दिन में दो-तीन टैंकर ही आते हैं, जबकि कैंप में बड़ी संख्या में झुग्गी हैं। इस कारण टैंकर आते ही लोग पानी भरने के लिए ऐसे दौड़ते हैं जैसे उन्होंने कभी पानी नहीं देखा है या फिर उनको फिर से पानी नहीं मिलेगा। इस दौरान लोगों के बीच झगड़ा भी हो जाता है। वहीं बंगला साहिब गुरुद्वारा के पास स्लम बस्ती के निवासियों को भी पानी की खूब किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह गोल मार्केट, मंदिर मार्ग के अलावा काली बाड़ी मार्ग स्थित स्लम बस्तियों में भी पानी का खूब संकट है। काली बाडी मार्ग निवासी रतनी देवी ने बताया है कि उनके यहां पर पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं। इन इलाकों के लोग यहां स्थित पंपिंग स्टेशन पर पानी भरने के लिए जाते हैं। हालांकि वहां पानी भरने की व्यवस्था भी नहीं है। और इस कारण उनको वहां से भी खाली ही लौटना पड़ता है।