AVN News,IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल (IPL) 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 24 मई (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस क्वालिफायर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर केबल 139 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. वही इससे पहले वह 2016 और 2018 सीजन के भी फाइनल में पहुंची थी. तब 2016 के सीजन में तो हैदराबाद चैम्पियन भी रही थी. अब फाइनल मुकाबले में 26 मई (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. वही कोलकाता की टीम ने क्वालिफायर-1 में हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने गेंद से मचाई तबाही
मुकाबले टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 65 रन था, मगर उसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने मिलकर बाजी पलट दी. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और आर. अश्विन को आउट किया. वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए. ध्रुव जुरेल ने जरूर 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर राजस्थान को मैच में वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
जुरेल अपनी नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं यशस्वी ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 42 रन बनाए. शाहबाज ने चार ओवर्स में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अभिषेक ने चार ओवर्स में 24 रन खर्च करके दो सफलताएं हासिल की. टी. नटराजन और पैट कमिंस को भी एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़े : IPL facts in Hindi

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 175 रन बनाए. हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए . और वहीं आवेश खान को 2 विकेट झटका.
वही इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई भी बदलाव नहीं किया. वही दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की आज वापसी हुई. वहीं श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकांत इस मैच से बाहर रहे थे.
वही इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं. और दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. और इससे पहले दोनों ही टीमों के बीच दो मई को मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से जीत हासिल की थी.
राजस्थान रॉयल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 20
राजस्थान जीता: 9
हैदराबाद जीता: 11
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज अहमद
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेट कीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: शिमरॉन हेटमायर
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए