AVN News Desk New Delhi: दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई है. इनमें द्वारका का डीपीएस, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं.

 

दिल्ली के कई स्कूलों में बम रखे होने की खबर

वही द्वारका के हाई प्रोफाइल डीपीएस स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई है. सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. पूरे स्कूल की तलाशी यानी सेक्निंग की गई.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है. पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है. इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली. स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद से पूरे स्कूल को खाली करवाया गया.

दिल्ली

धमकी को घोषित किया गया अफवाह

वही दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी को अफवाह घोषित किया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजने का प्रयास किया. हालांकि, कुछ ईमेल आईडी गलत पाईं गयीं. वही अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अज्ञात आरोपी की ओर से किया गया शरारती कृत्य प्रतीत होता है.

वही आप को बता दें कि अप्रैल के महीने में भी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों को ‘परमाणु बम’ की धमकी देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को गिरफ्तार किया था. अधिकारी ने बताया है कि घटना पांच अप्रैल की थी. वही दोनों की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी जिग्नेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी के रूप में की गई थी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *