AVN News Desk New Delhi: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का काउंडाउन शुरू हो चुका है. आज से ठीक 2 दिन बाद 19 अप्रैल को 102 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान होना है. वही ये सीटें 21 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आती हैं.

इन 102 सीटों में से बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत मिली थी. उसके बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) को 24 और कांग्रेस पार्टी को 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. इस बार यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि इन 102 सीटों में से किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आती हैं. वही इसके बाद 6 और चरणों में मतदान होना है.

वही पहले चरण के मतदान से पहले सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही दल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं. इस बीच नेताओं का एक-दूसरे पर हमले करने का क्रम भी बदस्तूर जारी है. तो आइए आपको बताते हैं कि बुधवार (17 अप्रैल) को देशभर में क्या बड़े सियासी उठापटक और घमासान शुरू होने वाला है .

इमरान मसूद के पक्ष में रैली करेंगी प्रियंका गांधी

आज वही राहुल गांधी और अखिलेश यादव गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. और वहीं, प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार इमरान मसूद के पक्ष में सहारनपुर में रोड शो करेंगी. सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जबकि गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.

लोकसभा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

लोकसभा चुनावों को लेकर असम-त्रिपुरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा और असम में रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे असम के नलबाड़ी में चुनावी सभा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी के लिए रैली करेंगे. वही असम में एजीपी, बीजेपी की सहयोगी है. पीएम नरेंद्र मोदी का अगला पड़ाव त्रिपुरा की राजधानी अगरतला होगा. यहां उनका त्रिपुरा पश्चिम संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के लिए एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *