AVN News; IPL 2024, KKR Vs DC Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है. वही आज विशाखापत्तनम में जारी इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने 273 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सेट किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
केकेआर ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर
वही मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने धाकड़ शुरुआत की और 7 विकेट गंवाकर 272 रनों का स्कोर बनाया है. वही यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वही इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, जिन्होंने इसी सीजन में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे.
साथ ही यह केकेआर का आईपीएल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर है. वही इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे. यह मैच 12 मई 2018 को इंदौर में हुआ था. और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स 31 रनों से जीती थी.
इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद रघुवंशी आए और 27 गेंदों पर 54 रन बनाकर सभी को कायल कर दिया. यह उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है. आखिर में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली.
जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरी KKR
वही श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का इस मैच को अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरी है. वही उसने अब तक दो मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की है. वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 रन से हराया था. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से शिकस्त दी थी.
आईपीएल में केकेआर और डीसी के बीच तगड़ी टक्कर
वही कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब मुकाबला बेहद ही तगड़ा रहा है. दोनों में से कौन मैच जीत जाए यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है.
आईपीएल में अब तक के रिकॉर्ड भी यही साबित करते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच हुए, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स हेड-टु-हेड
कुल मैच: 32
KKR ने जीते: 16
DC ने जीते: 15
बेनतीजा: 1
मैच में दिल्ली-कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, ए रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।