AVN News Desk : लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद देशभर में सियासी दंगल शुरू हो चुका है. पश्चिम बंगाल में लड़ाई खास तौर पर अब दिलचस्प हो चुका है, क्योंकि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद भी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो (TMC) और सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है.

कांग्रेस पार्टी ने मुनीष तमांग को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वही चार दिन पहले ही 28 मार्च को उन्होंने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी. इसके बाद से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बना सकती है. वही मंगलवार को जब कैंडीडेट्स का ऐलान हुआ तो उन्हें दार्जिलिंग से चुनावी मैदान में उतार दिया गया है.

लोकसभा

बीजेपी पर लगा चुके हैं गोरखाओं से वादा खिलाफी का आरोप

भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग दार्जिलिंग इलाके में चर्चित नेता हैं और क्षेत्र में बीजेपी के सहयोगी के तौर पर जाने जाते थे. वही अब उन्होंने पहाड़ों पर सबसे बड़े मुद्दे पृथक गोरखालैंड और गोरखा समुदाय से जुड़े सभी स्थानीय मुद्दों को लेकर बीजेपी पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है. कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाने के बाद तमांग ने कहा है कि मैं समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं. बीते कई सालों से हमारे गोरखा समुदाय ने BJP को समय दिया, लेकिन उसके बदले हमारे समुदाय को सिवाय धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला है.

लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राजू बिस्ट को उम्मीदवार बनाया

आप को बता दें कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट से मौजूदा उम्मीदवार बनाया सांसद राजू बिस्ट को इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ बीजेपी के नेताओं ने ही बाहरी होने का आरोप लगाया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर मुनीष तमांग को मैदान में उतारे जाने के बाद लड़ाई और दिलचस्प हो गई है. वह स्थानीय मुद्दों को लेकर लंबे समय से मुखर रहे हैं और क्षेत्र में पृथक गोरखालैंड आंदोलन का मुख्य चेहरा भी रहे विमल गुरुंग के भी खासमखास रहे हैं. विमल एक समय में बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी भी थे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *