AVN News Desk Patna Bihar: बिहार बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार (31 मार्च 2024) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेंगे. बिहार में पास हुए छात्रों की संख्या, ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत समेत पुरी जरूरी जानकारी दी जाएगी. बीएसईबी (BSEB ) ने सोसल मीडिया साईट एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट 31 मार्च को दोपहर 01:30 बजे घोषित किया जाएगा.

बिहार बोर्ड

स्टेप 1: आप एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट

results.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर जाएं.

स्टेप 2: वही होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां ‘BSEB Matric Result 2024 Link’ पर (जल्द एक्टिव होगा) फिर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे आप चेक करें.

स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट

वही आप को बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थीं और परिणाम होली से पहले 23 मार्च को ही जारी कर दिया गया था. वही इस साल 12वीं में 87.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले 6 साल में सबसे अच्छा पास प्रतिशत भी रहा है. वहीं 10वीं क्लास (10th Class) की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख से भी ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिनका रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) रविवार को दोपहर जारी कर दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड ने यह व्यवस्था भी रखी है

रिजल्ट जारी होने पर अचानक बहुत ज्यादा परीक्षार्थी एक साथ रिजल्ट देखने का प्रयास करते हैं तो कई बार बिहार बोर्ड की साइट पर परिणाम देखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने में समस्या आती है। ऐसी परेशानी की स्थिति में छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 अपने मोबाइल पर भी मंगा सकते हैं। उसके लिए यह प्रक्रिया है: अपने मोबाइल फोन में मैसेजिंग ऐप खोलें।

BIHAR10 <स्पेस>रोल-नंबर टाइप करें और 56263 नंबर पर भेजें।

बिहार बोर्ड उसी सैम मोबाईल नंबर पर बिहार बोर्ड 2024 कक्षा 10वीं का परिणाम भेजेगा।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *