AVN News Desk : बिहार के सुपौल में एक बड़ा हादसा सामने आया है. सुपौल के कोसी नदी पर बन रहे पुल का अचानक स्लैब गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायल सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सुपौल के बकोर में यह पुल बन रहा है। सुबह सात बजे अचानक पुल का गार्डर भरभरा कर गिर गया। घटना के बाद कंपनी के सभी लोग फरार हो गए।

बिहार

बिहार में निर्माणाधीन पुल से जुड़ा यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इस तरह की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं.

बिहार में पिछले साल ही भागलपुर में गिरा था पुल

बिहार के भागलपुर में जून 2023 में निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया था. खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के टूटने का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें नजर आया है कि देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया था. वही हैरानी की बात ये थी कि 2 साल पहले भी इसी तरह से पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. 2014 में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था. इस पुल की कुल लागत 1717 करोड़ रुपए थी. इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी बहुत नुकसान पहुंचा था.

उद्घाटन से पहले ही गिरा था पुल

वही 2022 के दिसंबर में भी बेगूसराय में भी गंडक नदी पर बना पुल इसी तरह से ढह गया था. वो भी उद्घाटन से पहले ही गिरा था. गंडक नदी के इस पुल को कुल 14 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था.

बिहार में सत्ता परिवर्तन होती है और इसमें कोमन बात एक है हर बार सीएम नीतीश कुमार होते मगर बिहार की जनता को इसकी कीमत हर बार चुकानी पड़ती अभी तो बीजेपी के साथ सरकार में दोषियों को बचाया जायगा और मलाई मिल कर खाएंगे हाई रे बिहार की क़िस्मत.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *