AVN News Desk New Delhi: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. आज चुनाव आयोग ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा. इसके साथ ही आज पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव सात से आठ चरणों में होने की उम्मीद है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की आज घोषणा करेंगे.

भारतीय चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था

आप को बता दें कि अरुण गोयल द्वारा चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने के करीब एक सप्ताह बाद नए चुनाव आयुक्तों ने शुक्रवार को ही पदभार संभाल लिया है. चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने शुक्रवार की सुबह दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत भी किया है. लंबे समय से चले सियासी हंगामे और हलचल के बाद गुरुवार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी भी सामने आई थी.

वही ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. वही यहां ज्ञानेश कुमार ने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक काम किया है. सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत ही आता है. इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी भी थे, उनके समय ही धारा 370 हटाई गई थी.

भारतीय
नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू

वही 1988 बैच के केरल काडर के हैं ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. गृह मंत्रालय के साथ काम करते हुए उनकी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक की तैयारी में भी सक्रिय भूमिका रही है. गृह मंत्रालय में ज्ञानेश कुमार पदोन्नत होकर ही एडिशनल सेक्रेटरी भी बने थे. वह 1988 बैच के केरल काडर के आईएएस ऑफिसर भी हैं.

पिछले 2 लोकसभा चुनाव कितने फेज में हुए?

आप को बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को चुनावो का रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को ही हुई थी. तब लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *