AVN News Sports Desk,Mohammed Shami Health Update: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरकार उन्होंने अपनी सर्जरी करवा ली है. मोहम्मद शमी की एड़ी (Heel) का ऑपरेशन सफल रहा है. स्टार गेंदबाज ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्हें रिकवर होने में अभी समय लगेगा. अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा है कि उनकी एड़ी का ऑपरेशन सफल रहा है.
स्टार गेंदबाज शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. मोहम्मद शमी ने लिखा- मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए बहुत उत्सुक हूं. मोहम्मद शमी ने कुल मिलाकर चार फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वो अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे हैं.
वो सर्जरी के कारण ही मौजूदा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे, जिससे गुजरात टाइटन्स को बहुत तगड़ा झटका लगा. शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे, वो आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत के लिए खेले थे.
इंजरी के बावजूद विश्व कप में खेले मोहम्मद शमी
स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था, वो दर्द के बावजूद पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में खेले थे. उन्हें गेंदबाजी करते समय अपनी लैंडिंग में बहुत ही समस्या हो रही थी.
लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर बिलकुल भी नहीं पड़ने दिया. हाल ही में मोहम्मद शमी को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. मोहम्मद शमी ने अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में 229 टेस्ट विकेट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं.
आईपीएल में भी रहा है धमाकेदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में भी अपना जलवा दिखाया और शानदार प्रदर्शन किया था.मोहम्मद शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे.
मोहम्मद शमी का आईपीएल का ओवरऑल करियर बहुत ही धमाकेदार रहा है. अब तक खेले गए 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की शानदार इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं.मोहम्मद शमी ने दो मौकों पर पारी में चार विकेट हासिल किया हैं.