AVN News Desk New Delhi: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और इसके तहत प्याज के निर्यात पर लगाए गए बैन का हटा लिया गया है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने प्याज निर्यात को अब मंजूरी दे दी है. देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ही भारत सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 तक तय की थी, लेकिन समय सीमा खत्म होने से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है.

गुजरात-महाराष्ट्र में प्याज का पर्याप्त स्टॉक
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मंत्री समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है. बैन हटाने के पीछे की वजहों का जिक्र करें तो गुजरात और महाराष्ट्र में प्याज के स्टॉक को देखते हुए सरकार की ओर से ये मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय गृहमंत्री को प्याज किसानों की स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद विचार-विमर्श के बाद बैन हटाने का निर्णय लिया गया है.
केंद्र की तरफ से 3 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात को मंजूरी
प्याज निर्यात को मंजूरी से पहले आई कई रिपोर्ट्स में ये उम्मीद जताई जा रही थी, कि केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाने की योजना बना रही है. इसका मुख्य कारण प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट का बताया गया था. अब केंद्रीय मंत्रि समिति की बैठक में बैन हटाने का फैसला लेते हुए 3 लाख मीट्रिक टन के प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही बांग्लादेश में भी 50,000 टन प्याज निर्यात को मंजूरी दी गई है.
दिसंबर 2023 में प्याज ने निकाले थे आम आदमी के आंसू
प्याज के उत्पादन में कमी और आसमान पर पहुंची कीमतों के चलते केंद्र सरकार ने बीते 8 दिसंबर को प्याज के निर्यात पर बैन लगाने का ऐलान किया था. विदेशी व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से इस संबंध में जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया था कि 31 मार्च 2024 तक के लिए ये बैन लगाया गया है. गौरतलब यह है कि दिसंबर महीने में प्याज के दामों में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी और इसके दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी उपर पर पहुंच गए थे. हालांकि, इसके बाद ही केंद्र सरकार के प्रयासों के चलते इसकी कीमतों में लगातार गिरावट आती गई.
सरकार ने लगाई थी 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी
प्याज के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक भारत में कीमतों में तेजी के बीच प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के साथ ही सरकार ने लोगों को सस्ती प्याज बेचने के लिए भी यह कदम उठाए थे और बफर स्टॉक से 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेची भी गई. यहां आप को बता दें निर्यात बैन के बाद प्याज के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में प्याज की कीमत घट गई थी. इससे देश के सभी हिस्सों में प्याज की मांग व खपत के अनुरूप सप्लाई होने लगी थी. होलसेल मंडियों में भी प्याज की अच्छी आवक से भाव नरम हो गए है. वहीं, रिटेल में भी प्याज के दामों की नरमी का असर दिखने लगा था.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।