AVN News Desk Patna Bihar: बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. एक ओर जहां सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से बातचीत की है. उधर, भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे में संकेत हैं कि लालू प्रसाद यादव के 122 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से पहले सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा को भंग करने पर विचार कर सकते हैं.

वहीं जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने भी बिहार से बाहर का दौरा रद्द कर दिया है. महेश्वर हजारी जनता दल यूनाइटेड खेमे से आते हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को भी दिल्ली बुला लिया गया है. सूत्रों ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार की राजनीतिक गतिविधियों के कारण अपना केरल का दौरा टाल दिया है. उन्हें  27 जनवरी को केरल दौरे पर जाना था.

जेपी नड्डा और विनोद तावड़े अमित शाह के घर मुलाकात के लिए पहुंचे हैं

बिहार में सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विनोद तावड़े अमित शाह के घर मुलाकात करने पहुंचे.

भारतीय जनता पार्टी विधायक का दावा- 2 से 3 दिन में नीतीश भाजपा के साथ आ जाएंगे

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2 से 3 दिन में नीतीश भाजपा के साथ आ जाएंगे. बातचीत अब बहुत आगे बढ़ चुकी है.  जेडीयू (JDU) विधायकों को तोड़ने के प्रयास से नीतीश कुमार दुखी थे. पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसा ही सोचते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद नहीं चाहते है कि नीतीश उनसे दूर रहें. शर्त चाहे जो भी हो, लेकिन नीतीश भारतीय जनता पार्टी के साथ आ जाएंगे.

नीतीश कुमार के आवास पर JDU के बड़े नेताओं की बैठक

जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता सीएम नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक कर रहे हैं. ऐसे संकेत हैं कि लालू प्रसाद यादव के 122 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से पहले नीतीश कुमार बिहार विधानसभा को भंग करने पर विचार कर सकते हैं.

रोहिणी आचार्य के ट्वीट से मचा था बिहार में सारा बवाल

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर तीन पोस्ट किए थे, जिनसे बिहार की सियासत में हंगामा मच गया था. मामला इतना बढ़ गया है कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी भी मंगवा ली. मामले ने जब तूल पकड़ा तो रोहिणी आचार्य ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने पोस्ट को डिलीट कर दिए. बिहार में ‘महागठबंधन’ के दो मुख्य सहयोगियों के बीच दरार ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एनडीए (NDA) में संभावित वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

बिहार
रोहिणी आचार्य फाइल फोटो

नीतीश कुमार के खेमा बदलने की अटकलें हुई तेज

सूत्रों ने बताया है कि INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार के फिर से खेमा बदलने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. आरजेडी और जेडीयू दोनों के नेताओं ने स्थिति और सीटों के समीकरण का आकलन करने के लिए अलग-अलग बैठकें करना भी शुरू कर दिया है. अब बिहार की राजनीति किस और करवट लेगी इसका भी चंद दिनों में हो ही जाएगा अब देखना यह है की कब तक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *