AVN News Desk : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं कि ‘राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी, जहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी।

श्री राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा‘ पर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि 16 जनवरी को शुरू हुआ ‘अनुष्ठान’ कल पूरा होगा और दोपहर करीब 12:30 बजे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सभी भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।
#WATCH | Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest Acharya Satyendra Das says, "The idol of Ram Lalla which is presently in the makeshift temple will be placed in the new temple today at 8 pm, where the Pran Pratishtha of the new idol will be done tomorrow…" pic.twitter.com/QbyKhaXVgs
— ANI (@ANI) January 21, 2024
22 को राम लला अयोध्या में चार घंटे बिताएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी रामनगरी में करीब चार घंटे बिताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से 10:45 बजे हेलीपैड पर आएंगे। सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्मभूमि पर आगमन होगा। 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। दोपहर 12:05 से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर भी पहुंचेंंगे। यहां दोपहर दो बजे तक रहने वाले हैं। इसके बाद 2:10 बजे कुबेर टीला के दर्शन भी करेंगे।
यूपी एस एस एफ की अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच में हैं श्रीराम मंदिर
आप को बताते चलें कि 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित यूपी एस एस एफ की महिला और पुरुष कमांडो को भी तैनात किया गया है। पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपी एस एस एफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में भी लगाए गए हैं।
दो हेलीकॉप्टर व नेटवर्क जैमर पहुंचे
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक एहतियाती तैयारी चल रही है। डिपो में जरूरी तेल का स्टॉक भी एकत्र किया जा रहा है। ऐसे में एयरपोर्ट पर तेल भंडार को फुल किया जा रहा है। शनिवार को दो हेलीकाॅप्टर और जैमर वाली गाड़ियां आ गई थी।