AVN News Desk New Delhi: झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ईडी की लगातार जांच का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म है कि मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन भी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की नई मुख्य्मंत्री बन सकती हैं। अब सीएम हेमंत सोरेन की बहन के बयान ने भी इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
आखिर क्यो बोलीं झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की बहन
दरअसल हेमंत सोरेन की बहन अंजली सोरेन से जब कल्पना सोरेन के मुख्य्मंत्री बनने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि ‘अगर जरूरत पड़ी तो वह मुख्य्मंत्री बन सकती हैं। हमारी पार्टी में अन्य लोग भी हैं लेकिन इसका फैसला पार्टी के विधायक दल की बैठक में ही होगा। अभी पुष्टी तो नहीं कर सकती, लेकिन जरूरत पड़ी तो वह मुख्य्मंत्री बन सकती हैं।’ अंजली सोरेन ने हेमंत सोरेन को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के समन मिलने पर कहा है कि ‘एक तरफ हमें ऊपर उठाया जा रहा है और दूसरी तरफ हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। हेमंत सोरेन सरकार एक आदिवासी की सरकार है। मैं कह सकती हूं कि आदिवासी होने की वजह से हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार को डर है कि अगर हेमंत सोरेन की सरकार काम करती रहेगी तो उन्हें आदिवासियों के वोट नहीं मिलेंगे। यही वजह है कि वह यह सब कर रहे हैं।’
#WATCH | On ED summons to Jharkhand Chief Minister Hemant Soren, his sister Anjali Soren says, "…on one side, we are being uplifted and on the other side we are being harassed. The Hemant Soren Government in Jharkhand is a tribal government. So, I would say that he is being… pic.twitter.com/Yie8WFDeI8
— ANI (@ANI) January 7, 2024
कल्पना सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की क्यों हैं चर्चाएं
गौरतलब है कि जमीन घोटाले में केंद्रीय एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) छह बार हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी है, लेकिन हर बार हेमंत सोरेन किसी ना किसी बहाने से ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए हैं। अब ईडी ने सातवां समन जारी कर खुद मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि वह खुद बताएं कि कब और कहां मिल सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए भी ईडी रास्ता तलाश रही है। यही वह वजह है कि ऐसी चर्चा है कि हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सीएम बन सकती हैं। हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने खुद इन चर्चाओं को खारिज कर दिया था।