AVN News Desk New Delhi: कर्नाटक में बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल बगावती रुख अख्तियार कर लिया है. राज्य की विजयपुर सीट से विधायक यत्नाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है और चेतावनी दी है और कहा कि, अगर उन्हें पार्टी से निकाला गया तो वह उन लोगों के नाम सामने लाएंगे जिन्होंने कोरोना में पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं है. बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन (Embezzlement) किया गया है. उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया था.”
बीजेपी विधायक अपनी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
यत्नाल पाटिल ने आगे बताया है कि उस वक्त हमारी सरकार थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सत्ता में किसकी सरकार थी. चोर तो चोर ही हैं. यत्नाल पाटिल ने ये भी आरोप लगाए हैं कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे.पाटिल ने कहा कि, ‘बेंगलुरु में 10 हजार हॉस्पिटल बेड्स की व्यवस्था की गई थी और. इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे और. मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने मुझसे पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे. एक गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा.’
सीएम सिद्धारमैया ने भी दी भी प्रतिक्रिया
भाजपा विधायक के इन आरोपों के बाद कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ”बीजेपी विधायक के इन आरोपों ने हमारे पहले के सबूतों को और भी पुख्ता कर दिया है.” उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ‘40% कमीशन सरकार’ थी. ” ‘अगर हम यतनाल पाटिल के आरोप पर विचार भी करें तो ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार हमारे अनुमान और सोच से भी 10 गुना ज्यादा बड़ा है. बीजेपी के मंत्रियों का समूह जो हमारे आरोप पर चिल्लाते हुए सदन से बाहर आए थे वे सब अब कहां छिपे हुए हैं?”
प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बचा है देश
प्रधानमंत्री मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए यतनाल पाटिल ने कहा है कि देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. यतनाल पाटिल ने कहा कि, “वो मुझे नोटिस दें रहे है और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करें. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगा. अगर हर कोई चोर ही बन जाएगा तो राज्य और देश को कौन बचाएगा? देश पीएम मोदी की वजह से ही बचा है.’ सच कहा जाए तो सभी को डर में रखा ही जाना चाहिए. अगर हर कोई चोर ही बन जाएगा, तो राज्य और देश को कौन बचाएगा?’ देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. इस देश में अतीत में कई सारे घोटाले हुए हैं. उन्होंने कोयला घोटाला से लेकर 2जी घोटाला तक का जिक्र भी किया.”