AVN News Desk New Delhi: कोरोना के नए सब वैरिएंट (Variant) ने एक बार फिर दुनिया भर की चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO/World Health Organization) ने बयान जारी किया है और कोरोना (Corona) के नए सब वैरिएंट जेएन.1 (Variant JN.1) को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ (Variant Of Interest) के तौर पर वर्गीकृत किया है. JN.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक हिस्से के रूप में वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट ( Variant Of Interest) के तौर पर वर्गीकृत किया गया था. लेकिन अब सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही इस संक्रमण का फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इसके चलते इसे अलग से वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के तौर पर वर्गिकृत किया गया है.
हालांकि, डब्लूएचओ (WHO) ने यह भी कहा है कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा, “अभी तक मिले मामलों और स्थिति के मद्देनजर जेएन.1 स्वास्थ्य के लिए उतना खतरनाक नहीं है. मौजूदा वैक्सीन इसमें पूरी तरह से कारगार है और इसके जोखिम से मरीजों को बचाती हैं.
WHO लगातार इस मामलों की निगरानी रख रहा है. डब्ल्यूएचओ (WHO) लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि लोग भीड़-भाड़ वाले, बंद या खराब हवा वाले इलाकों में मास्क जरूर पहनें. साथ ही जहां तक संभव हो दूसरों से सुरक्षित दूरी अवश्य बनाए रखें.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (United Nations Agency) ने कहा है कि मौजूदा टीके जेएन.1 और सीओवीआईडी -19 वायरस के अन्य परिसंचारी वेरिएंट (Circulating Variants) से होने वाली गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करते हैं. WHO ने स्वास्थ्य कर्मियों और मेडिकल संबंधित सर्विसेज में लगे लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मी मास्क (Mask) का उपयोग जरूर करें. पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर ही कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज करें और वेंटिलेटर सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित अवश्य रखें.
गुजरात की दो महिलाएं हुई कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि दक्षिण भारत का प्रवास (Travel To South India) कर लौटी दो महिलाए कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं. गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को होम आइसोलेट यानी घर मैं ही रहने को कहा गया है. केरल में JN.1 के मामले सामने आने के बाद दक्षिण भारत से लौट रहे लोगों पर विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है. इसके के चलते गुजरात की इन दोनों महिलाओं के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे दिए गए हैं. दोनों गुजारती महिलाओं में पिछले दो दिन से सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए थे. 57 और 59 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव महिलाओं (Corona Positive Women) ने वैक्सीन के दो डोज भी लिए हैं. दोनों महिलाओं के संपर्क में आनेवाले लोगो को भी ट्रैक किया गया है.
अमेरिका (US ) में 8 दिसंबर को मिला था जेएन.1 का पहला केस
आप को बता दें कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US Centers for Disease Control and Prevention) ने इस महीने की शुरुआत में ही कहा था कि 8 दिसंबर तक अमेरिका में सब वेरिएंट जेएन.1 अनुमानित 15% से 29% कोविड केस के लिए जिम्मेदार है. जेएन.1 का पहली बार सितंबर माह में अमेरिका में पता चला था. पिछले हफ्ते, चीन ने COVID सबवेरिएंट के सात संक्रमणों का पता लगाया था.