क्या खो गया है आपका Pan Card, तो मिनटों में करें डाउनलोड e-PAN Card, मात्र एक आसान तरीका – जानिए हिंदी में ..
how-to-download-e-pan-card-online-in-hindi
New Delhi AVN News : क्या आपको पता है Income Tax Return (ITR) फाइल करने के लिए आधार कार्ड के साथ ही पैन कार्ड भी भारतीय नागरिकों के लिए बेहद ही जरूरी है। लेकिन, अगर आपका PAN Card खो गया है तो अब आपको परेशान होनी की कोई अवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर बैठे ही ऑनलाइन आसानी से e-Pan Card डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होगा। आइए जानते हैं कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें (e-PAN Card download) ई-पैन कार्ड।
e Pan Card ऐसे डाउनलोड करें:
क्या आप जानते है : एक तरह से ई-पैन कार्ड एक फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही काम करता है। वहीं, इसका इस्तेमाल उन सभी फिजिकल ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है, जहां PAN दिखाना अनिवार्य होता है। इसके अलावा PAN कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना काफी आसान है। आप इसे घर बैठे अपने फोन पर या लैपटॉप पर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ ही डिजीटल Pan Card डाउनलोड करके अपने फोन में रख सकते । आगे हम आपको इस प्रोसेस के लिए यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बताई गई है।
- Step 1- सबसे पहले नीचे दिए हुऐ लिंक या पैन कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट जाए और उसपे क्लिक करें जो इस प्रकार है
UTI Pan Card download link :
https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
NSDL Pan Card download link :
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- Step 2- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, जहां आपसे आपकी डीटेल्स वा जानकारी मांगी जाएगी (पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ) जो आपको भरना होगा।
- इसके बाद आप टर्म एंड कंडीशंस पर क्लिक करें, इसके बाद यह आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंड ईमेल आईडी सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा तो सिलेक्ट कर दे।
- Step 3- जानकारी भरने के बाद Captcha को फिल करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपका प्रीव्यू डिटेल आएंगे और फिर आपको ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर कॉन्टेक्ट नंबर पर एक OTP आयेगा उस OTP को डाले।
- OTP को डालने के बाद वैलिडेट कीजिए और कंटिन्यू विद पेड ई-पैन डाउनलोड फेसिलिटी पर क्लिक करें।
- अब आपको यहा किसी एक पेमेंट गेटवे का चयन करना और पेमेंट को कंफर्म करने के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- 8.26 पैसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर पे करना होंगे। सक्सेसफुल पेमेंट करने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको ‘Paid e-PAN Download Facility’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपने फोन या लैपटॉप पर e-PAN कार्ड का PDF डाउनलोड कर पाएंगे जो कि एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड से लैस होगा।
- इस PDF फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड के तौर पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
नोट :-
चेतावनी : गौरतलब है कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 272B के प्रावधानों के मुताबिक, अगर आप एक से अधिक पैन रखने पर 10,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ”क्या खो गया है आपका Pan Card, तो मिनटों में करें डाउनलोड e-PAN Card, मात्र एक आसान तरीका जानिए हिंदी में ..how-to-download-e-pan-card-online-in-hindi ” step by step guide जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP
Note :-
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुऐ विडियो के लिंक पर क्लिक करके देखे: