Chhattisgarh Legislative Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में सात नामों की घोषणा की गई है। कुल चार विधायकों का टिकट काटा गया है। कसडोल से वर्तमान विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को दिया गया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को दोबारा टिकट दिया गया है। बैकुंठपुर से अंबिका सिंह, महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्रका को दोबारा टिकट दिया गया है।
इससे पहले दूसरी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 53 प्रत्याशी के नामों का एलान किया था और पहली लिस्ट में 30 नामों की घोषणा की गई थी। तीसरी लिस्ट से कांग्रेस 83 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।
इन सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा
1. बैकुंठपुर से अंबिका सिंह देव
2. सरायपाल-एससी से चतुरी नन्द
3. महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्रका
4. कसडोल से संदीप साहू
5. रायपुर सिटी नॉर्थ से कुलदीप जुनेजा
6. सिहावा एसटी से सिंत अंबिका मार्कर्न
7. धमतान से ओंकार साहू
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची
दूसरी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। अहिवारा से निर्मल कोसरे, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया है।
इस लिस्ट में बिलासपुर जिले के सभी छह विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
बिलासपुर – शैलेष पांडे
कोटा – अटल श्रीवास्तव
बिल्हा – सियाराम कौशिक
बेलतरा – विजय केशरवानी
मस्तूरी – दिलीप लहरिया
तखतपुर -रश्मि सिंह
रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास और रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज को टिकट दिया गया है।
दूसरी लिस्ट में महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रापयुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को मौका दिया गया है। अभनपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ला को दोबारा से मौका दिया गया है। कुरूद से भाजपा के अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी चंद्राकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। भिलाई शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दोबारा से मौका दिया गया है।
इसी तरह बिलासपुर से शैलेष पांडेय, रामानुजगंज से डॉ. अजय तीर्की, सामरी से विजय पैकरा, रायगढ़ से भाजपा के ओपी चौधरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नायक चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में अधिकतर पुराने चेहरों को ही मौका दिया है।
कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट
इसके पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों यानी प्रत्याशी की लिस्ट जारी की थी। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ने का एलान किया गया था। पहली सूची में पार्टी ने कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कांकेर से शंकर ध्रुव, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, नारायणपुर सीट से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से के छविंद्र महेंद्र कर्मा और बस्तर से लखेश्वर बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है।
यहां देखें कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार की पहली सूची-
अंबिकापुर से त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव, वर्तमान में कैबिनेट मंत्री सीतापुर से अमरजीत भगत, वर्तमान कैबिनेट मंत्री खरसिया से उमेश पटेल, वर्तमान कैबिनेट मंत्री कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक सक्ति से डॉ. चरण दास महंत, वर्तमान स्पीकर आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री डोंडीलोहारा से अनिला भेंड़िया, वर्तमान में कैबिनेट मंत्री पाटन से भूपेश बघेल, सीएम दुर्ग ग्रामीण ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री साजा से रविंद्र चौबे, वर्तमान मे कैबिनेट मंत्री नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, वर्तमान में कैबिनेट मंत्री खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू, खुज्जी से भोलाराम साहू ,मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी ,अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई ,भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी , कांकेर से शंकर ध्रुव , केशकाल से संतराम नेताम ,कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम ,नारायणपुर से चंदन कश्यप ,बस्तर से लखेश्वर बघेल ,चित्रकोट से दीपक बैज, वर्तमान पीसीसी चीफ दंतेवाड़ा से छविंद्र कर्मा,बीजापुर से विक्रम मंडावी,कोंटा से कवासी लखमा.