Ind vs Aus World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत के साथ शुरआत किया है. अपने पहले ही मुकाबले में कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी दीया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, और जिसमें रवींद्र जडेजा के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया । इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का भी यह पहला ही मैच था।

मुकाबले में पहले सर स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से कंगारू टीम को 199 रनों पर ही ढेर कर दिया . रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. इसके बाद इंडियन टीम को 200 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन एक समय यह भी रन पहाड़ जैसा लग रहा था.

भारत का टॉप-3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

दरअसल, इंडियन टीम ने शुरुआती 2 ओवर में 2 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता तक भी नहीं खोल सके. तीनों स्टार प्लेयर शून्य यानी जीरो पर आउट हुए. इसके बाद किंग विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और कंगारू टीम के हौसले पस्त करके ही माने.

विराट कोहली-राहुल ने की 165 रनों की बडी साझेदारी

शुरुआती तीन विकेट 2 रनों पर ही गिरने के बाद दर्शको को लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना काफी ज्यादा हो गया था . ऐसे में किंग कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया टीम के हलक से जीत छीन ली. दोनों की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच में जीत हासिल कर लिया.

मैच में किंग कोहली और केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन मैच जिताऊ पार्टनरशिप की. दोनों ने पूरी पारी को संभालते हुए बल्लेबाजी की. और बीच बीच में मौका मिलने पर तेजी से रन भी बटौरे. कंगारू टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया .

मैच मैं शानदार बल्लेबाजी करते केएल राहुल ने 97* रनो की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया.

मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *