India Vs Australia ICC World Cup 2023: भारत की टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह महा मेघा मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की पुरी उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की विश्व चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है. वैसे देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे प्लेयर्स की एक बडी फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया का तनाव बढ़ा सकते हैं. ऐसे में भारत को उन्हें जल्दी आउट करना होगा या उनका विकेट लेना होगा अगर वही बल्लेबाजी करते है तो बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाना होगा. आइए हम जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो अपने दम पर पुरा मैच पलट सकता है.

स्टीव स्मिथ :


इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ रहने वाले हैं. स्टीव स्मिथ ने इंडिया के खिलाफ अबतक खेले 27 वनडे मैचों में 1260 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका शानदार 54.78 का औसत रहा है. अगर वह एक बार क्रीज पर सेट हो जाने के बाद स्मिथ को आउट करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में स्टीव स्मिथ को शुरुआत से ही उन पर दबाव बनाना होगा और जल्द ही पवेलियन की ओर रवाना करना होगा.

डेविड वॉर्नर:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खब्बू बल्लेबाज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का बहुत अनुभव है. पिछले काफी साल से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालिया वनडे मुकावलो में भी उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जमाया था, ऐसे में भारत के गेंदबाजों के सामने यह बडी चुनौती होगी कि वह डेविड वॉर्नर को बड़े स्कोर बनाने से रोकें. डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक खेले 25 वनडे मुकाबलों में 51.04 की बेहतरीन औसत से 1174 रन बनाए हैं.

पैट कमिंस:


ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का शुमार मौजूदा समय के शानदार दिग्गज गेंदबाजों में होता है. वही पैट कमिंस को काबू में रखना काफी जरूरी है. पैट कमिंस भारतीय टीम के खिलाफ अबतक खेले 19 वनडे मैचों में 26 विकेट झटक चुके हैं. पैट कमिंस निचले क्रम में बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते है तो ऐसे मैं टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.

एडम जाम्पा:


दाहिनी हाथ के लेग-स्पिनर एडम जाम्पा भी भारत के बल्लेबाजों को परेशान करने में महारथ हासिल हैं. एडम जाम्पा ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले 21 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं. एडम जाम्पा वनडे क्रिकेट में किंग विराट कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं. चार मौकों पर उन्होंने हिट मेन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा हुआ है. ऐसे में जाम्पा से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.

मिचेल स्टार्क :


उलटे हाथ के इस तेज गेंदबाज से भारतीय टीम को खासा सावधान रहना होगा. मिचेल स्टार्क अधिकतर भारतीय टीम के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना अधिकतर शिकार बनाते हैं. इंडिया के खिलाफ खेले 17 वनडे मैचों में मिचेल स्टार्क ने 26 विकेट झटक लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार हिट मेन रोहित शर्मा को आउट किया है. वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, दा स्काई के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को भी वह 2-2 बार पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अबतक खेले तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है. पिछली बार जब दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल विश्व कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत महज चार मैच ही जीत पाया है. यानी आंकड़ों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर,स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *