Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना लीया है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सिकस्त दिया है . इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए महज 52 रनों का टारगेट दिया था.
24 सितंबर (रविवार) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से सिक्सत दिया है. मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को जीत के लिए महज 52 रनों का मामूली सा टारगेट दिया था, जिसे उसने 8.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया.
भारतीय महिला टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. अब फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल यानी मेडल जीतना सुनिश्चित कर ही लिया है. अब फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना श्रीलंका महिल और पाकिस्तान महिला टीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी महिला टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. मैच की पहली गेंद पर ही उसने अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया था. पावरप्ले में बांग्लादेश महिला टीम ने चार विकेट खोए, जिसमें से तीन विकेट पूजा वस्त्राकर ने हासिल कर लिए. बांग्लादेश महिला टीम के विकेट्स गिरने का सिलसिला बा दस्तूर जारी रहा. नतीजनतन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में महज 51 रनों पर पूरी टीम सिमट गई.
बांग्लादेश माहिल टीम की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाईं थी. वहीं पांच बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. वही भारतीय महिला टीम के लिए पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 17 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट झटक लिए. वहीं टिटास साधु, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और अमनजोत कौर को एक-एक विकेट मिला.
भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शमीमा सुल्ताना, शती रानी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर) , शोभना मोस्तरी , रितु मोनी , मारुफा अख्तर , नाहिदा अख्तर , शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, राबेया खान.