बिहार के गया जी जिले में मोटरसाइकिल चोरी के विवाद में रिटायर्ड होमगार्ड सिपाही की चाकू मारकर निर्मम हत्या होने की सनसनीखेज एक घटना सामने आई है। यह घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव की है, जहां मंगलवार की देर शाम 60 वर्षीय मुद्रिका यादव, जो होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त थे, को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मृतक के दामाद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बेलागंज थाना में दर्ज कराई थी। इसी चोरी के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम गांव में ही रहने वाले नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव के बीच मुद्रिका यादव से कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि यह हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान नीतीश कुमार ने धारदार हथियार (चाकू) से मुद्रिका यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुद्रिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

गया
ग्रामीण लोग और पुलिस प्रशासन एकत्रित हुए

गया जी जिले में बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान घटनास्थल पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलते ही बेलागंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिला मुख्यालय से डीएसपी रवि प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नीतीश कुमार और उनके पिता दिनेश यादव को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस निर्मम हत्या की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं, मृतक के परिजन शोक में डूबे हुए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

जिस प्रकार बिहार में आए दिन कोई ना कोई घटना घटती जा रही है लगता है अपराधियों को कानून का कोई डर ही नहीं है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *