जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण भारती को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हमारा सांसद हुए लापता।एबीवीपी जमुई नगर मंत्री अभिनय दुबे के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लोजपा-र सांसद अरुण भारती के ‘लापता’ पोस्टर चिपकाए और उन पर जमुई की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
सांसद अरुण भारती जमुई में गिने-चुने दिनों के लिए ही नजर आए
एबीवीपी नगर मंत्री अभिनय दुबे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव हुए लगभग दो साल होने को हैं, लेकिन इस अवधि में सांसद अरुण भारती जमुई में गिने-चुने दिनों के लिए ही नजर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी सांसद केवल एक दिन, वह भी करीब एक घंटे के लिए ही जमुई पहुंचे। ऐसे में सवाल उठता है कि जो सांसद अपने क्षेत्र को समय ही नहीं दे पा रहे हैं, वे जमुई का विकास कैसे करेंगे।
जमुई में ही जमीन लेकर घर बनाने की थी
अभिनय दुबे ने आगे कहा है कि चुनाव के समय सांसद ने जमुई में ही जमीन लेकर घर बनाने और क्षेत्र में लगातार मौजूद रहने जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल ही उलट है। एबीवीपी का आरोप है कि जमुई की जनता ने उन्हें बेटा मानकर अपनाया, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी सांसद अरुण भारती ने जमुई को पहचानने से ही इनकार कर दिया है।

नगर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि हालात ऐसे हैं कि अब तो उनके ही पार्टी कार्यकर्ता टॉर्च लेकर सांसद को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जहां अन्य दलों के सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए जनता के बीच दिखाई भी देते हैं, वहीं जमुई के सांसद अधिकतर समय दिल्ली में रहकर “केंद्र से ही सरकार चलाने” में काफी व्यस्त नजर आते हैं।
एबीवीपी ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद का रवैया ऐसा प्रतीत होता है, मानो वे किसी केंद्रीय मंत्री की भूमिका निभा रहे हों। संगठन ने तंज कसते हुए कहा है कि ऐसा लगता है जैसे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नहीं, बल्कि अरुण भारती ही हों। संगठन ने मांग की कि सांसद जमुई की जनता से किए गए वादों को पूरा करें और नियमित रूप से क्षेत्र में उपस्थित रहकर विकास कार्यों को गति दें। पोस्टर लगाने के दौरान एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ता शांतनु सिंह, अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, अमन सिंह चंदेल, अनुज आर्यन, सीपू परिहार, साजन कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद भी थे।
