बिहार में पटना के जानीपुर इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, यहां दो मासूम बच्चों के शव जली हालत में घर के कमरे में मिले. वही इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बहुत बवाल मच गया. स्थानीय लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किए और सख्त कार्रवाई की मांग की. वही पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों की हत्या जलाकर की गई है. इस वारदात में आरोपी पीड़ित परिवार का ही करीबी है. वही उसकी तलाश की जा रही है.

पटना

घटना सामने आने के बाद से मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस तुरंत हरकत में आई है. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि बच्चों की जलाकर हत्या की गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए कुल 8 टीमें बनाई गई हैं. वही पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है.

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा

वहीं, पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इस हत्याकांड का लगभग खुलासा कर लिया है. वही पूछताछ में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले लोग पीड़ित परिवार के बेहद ही करीबी हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, साथ ही कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास अभी जारी हैं.

हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद जल्द पूरी साजिश का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. वही इस हत्याकांड ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है. विपक्ष ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *