सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के दर्यापुर (अमरावती) में न्यायालय की नव-निर्मित भव्य इमारत के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया है. उन्होंने न्यायपालिका, प्रशासन और अधिवक्ता समुदाय को एक बेहद सख्त लेकिन मूल्यवान संदेश दिया.

चीफ जस्टिस गवई ने अपने संबोधन में कहा, “यह कुर्सी जनता की सेवा के लिए है, न कि घमंड के लिए. कुर्सी अगर सिर में चढ़ जाए, तो यह सेवा नहीं, बल्कि पाप बन जाती है.” उनका यह बयान न्यायपालिका और प्रशासनिक पदों पर बैठे हर व्यक्ति के लिए एक चेतावनी की तरह था.

भूषण गवई ने सिर्फ प्रशासनिक अफसरों को ही नहीं, बल्कि न्यायाधीशों और वकीलों को भी उनके व्यवहार के लिए खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा, “न्यायाधीशों को वकीलों को सम्मान देना चाहिए. यह अदालत वकील और न्यायाधीश दोनों की है.”

सभी जूनियर वकीलों को चेतावनी भरे अंदाज में उन्होंने कहा है कि, “25 साल का वकील कुर्सी पर बैठा होता है और जब 70 साल का सीनियर आता है, तो वह कुर्सी से उठता भी नहीं. थोड़ी तो शर्म करो! सीनियर का सम्मान करो.”

दर्यापुर को मिली नई न्यायिक इमारत की सौगात

दर्यापुर और अंजनगांव क्षेत्र के लिए यह न्यायिक इमारत एक बड़ी सौगात है. वही 28.54 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस नई इमारत में अब दिवाणी (सिविल) और फौजदारी (क्रिमिनल) दोनों ही तरह के मामलों की सुनवाई की जाएगी. वही उद्घाटन कार्यक्रम में जजों के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्य और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे.

मुख्य

मुख्य न्यायाधीश गवई का सीधा संदेश: ‘पद मिले तो झुकना सीखो, अकड़ना नहीं’

अपने पूरे भाषण के दौरान CJI भूषण गवई का जोर इसी बात पर रहा है कि चाहे कोई भी कुर्सी हो- वह जिलाधिकारी की हो, पुलिस अधीक्षक की या न्यायाधीश की हो, सिर्फ और सिर्फ जनसेवा का माध्यम है. उन्होंने दो टूक कहा, “कुर्सी सिर में घुस गई, तो न्याय का मोल खत्म हो जाएगा. ये कुर्सी सम्मान की है, इसे घमंड से अपमानित न करें.”

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *