नई दिल्ली ‘New Delhi’: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G-20 समिट बैठक (G-20 Summit in India) में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं. ये बाइडन का पहला भारत (US President Joe Biden India Visit) का दौरा है. वो 3 दिन तक भारत में रहने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया.

बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की. अमेरिकी राष्ट्रपति थोड़ी देर में PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति (President) हैं.

इसमें खास बात यह है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 ही अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे. वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है.

अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने बताया कि “दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी (Civil nuclear technology) में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों (Modular nuclear reactors) पर समझौता हो सकता है. दोनों देशों के बीच GE जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है.”

व्हाइट हाउस (White House) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी. इस दौरान इकोनॉमिक (Economic) और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी. मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक (Multilateral Development Bank) की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे.

G-20 समिट बैठक के लिए 9 सितंबर का शेड्यूल इस प्रकार

सुबह 9:30 – भारत मंडपम पर मेहमान जुटेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी होगी. लीडर्स लाउंज में मुलाकात होगी.

सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल (बैठक हाल) में वन अर्थ पर पहला सेशन होगा. इसके बाद सब मेहमान लंच के लिए जाएंगे.

दोपहर 1:30 बजे- सब मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात होगी.
दोपहर 3:00 बजे- समिट यानी बैठक हॉल में वन फैमिली पर दूसरा सेशन होगा. फिर मेहमान होटल लौटेंगे.
शाम 7:00 बजे- डिनर होगा. उससे पहले वेलकम फोटोग्राफी होगी.
रात 8:00 बजे- डिनर के दौरान सब के साथ चर्चा.
रात 9:10 बजे- लीडर्स लाउंज में सब मेहमान जुटेंगे और यहां से होटल वापस लौटेंगे.

G-20 बैठक के लिए 10 सितंबर का शेड्यूल इस प्रकार

सुबह 8:15 बजे- राजघाट पर मेहमानों का आगमन। होगा .यहां बने लीडर्स लाउंज में पीस वॉल पर दस्तखत करेंगे.

सुबह 9:00 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर सब मेहमान श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन शुरू किया जाएगा.
सुबह 9:20 बजे- सब मेहमान भारत मंडपम पहुंचेंगे.
सुबह 10:15 बजे- साउथ प्लाजा में पौधारोपण का समारोह होगा.
सुबह 10:30 बजे- समिट हॉल यानी बैठक हाल में वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन होगा. इसके बाद नई दिल्ली मेनिफेस्टो का ऐलान होगा. समिट बैठक का समापन होगा और अध्यक्षता का ट्रांसफर होगा.
दोपहर 12:30 बजे- द्विपक्षीय मुलाकातें और फिर मेहमानों की वापसी होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *