Rajasthan Royals (RR) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-28 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. 13 अप्रैल (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने 9 विकेट से जीत हासिल की है. आरसीबी (RCB) को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 17.3 ओवर्स में ही आसानी से हासिल कर लिया.

विराट कोहली-साल्ट की दमदार बल्लेबाजी

आरसीबी की जीत में सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट (65) और विराट कोहली (62*) की अहम भूमिका रही है. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर राजस्थान के गेंदबाजों को चारो खाने चित कर दिया. कोहली ने तो टी20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा किया है. मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की छह मैचों में यह चौथी जीत है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (RR) की छह मैचों में ये चौथी हार रही. टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत शानदार रही है. विराट कोहली और फिल साल्ट ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए शानदार शॉट्स खेले हैं. इस दौरान किंग कोहली को जीवदान भी मिला था, जब चौथे ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर रियान पराग ने उनका कैच टपका दिया था. पावरप्ले में आरसीबी ने 65 रन बना दिए. इसके बाद फिल साल्ट ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर 28 बॉल पर अपनी हॉफ सेंचुरी कर ली. साल्ट-कोहली की पार्टनरशिप का अंत ‘इम्पैक्ट सब’ कुमार कार्तिकेय ने किया था. बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिकेय ने फिल साल्ट को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. साल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और छह छक्के भी शामिल रहे. साल्ट और कोहली के बीच 52 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. साल्ट के आउट होने के बाद ‘इम्पैक्ट सब’ देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली का बखूबी साथ दिया और आरसीबी को आसान जीत दिला दिया. कोहली ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए. वहीं पडिक्कल ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन कूटे, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा.

राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 173 रन बनाए. राजस्थान की शुरुआत बेहद सधी रही. कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 बॉल पर 49 रनों की पार्टनरशिप की थी. वही संजू सैमसन (15) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे, जिन्हें स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टम्प आउट कराया था. इसके बाद रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी ने 35 बॉल पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दूसरी सफलता यश दयाल ने दिलाई, जिन्होंने रियान पराग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया है. रियान पराग ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. फिर जोश हेजलवुड ने यशस्वी जायसवाल की शानदार इनिंग्स का खात्मा किया. यशस्वी ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 47 गेंदों पर शानदार 75 रन बनाए. यशस्वी के आउट होने के समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 126 रन था.

आखिरी चार ओवरों में ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, जिसने राजस्थान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी. जुरेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके भी शामिल रहे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20वें ओवर में शिमरॉन हेटमायर (9) का विकेट खोया. आरसीबी (RCB) की ओर से क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी प्लेइंग-11 में स्पिन बॉलिंग वानिंदु हसारंगा को शामिल किया. वानिंदु हसारंगा ने अफगानी तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की जगह ली है. दूसरी ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में कोई फेरबदल नहीं हुआ.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट सब: कुमार कार्तिकेय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा .
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी (RCB) ने 16 और राजस्थान ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. पिछले सीजन में दोनों ही टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली.

बेंगलुरु Vs राजस्थान हेड 2 हेड

कुल मैच: 33
बेंगलुरु जीता: 16
राजस्थान जीता: 14
बेनतीजा: 3

राजस्थान
RR कप्तान संजू सैमसन और RCB कप्तान रजत पाटीदार

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल,युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका, वानिंदु हसारंगा, वैभव सूर्यवंशी,अशोक शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *