West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नये वक्फ कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन अब हिंसा में बदल गया है. वही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है. वही प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. शुरू में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से एक जगह पर प्रदर्शन करने के लिए कहा, लेकिन अचानक प्रदर्शनकारी जो जगह बताई गई थी, उसके आगे जाने लगे थे.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की थी. इसके बाद ही पुलिस ने भी हल्के बल का प्रयोग किया है. वही पुलिसकर्मी के अनुसार हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस को मौके पर बुलाया गया है. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. वही बताया जा रहा है कि इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अचानक हिंसक हो उठी भीड़
वक्फ कानून के खिलाफ ये कार्यक्रम पहले से ही तय था. अचानक शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा विरोध हिंसा में बदल गया है. प्रदर्शनकारियों की पहले पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कई प्रदर्शनकारी हाथ में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे हैं. वही इस घटना को लेकर भाजपा ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर हमलावर है.
भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, “पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है. ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों ने इस अशांति को फैलाया है. वही यह वही क्षेत्र है, जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए थे. ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण बंगाल को खतरनाक रूप से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है.”