Asia Cup 2023: एशिया कप के हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया का सामना शनिवार को पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले बारिश ने अपना खेल खेला और मैच रुक गया और फिर मैच शुरू ही नहीं हो पाया। जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ पर छूटा और दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतुष्टि होना पड़ा। अब सुपर-4 में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया का सामना नेपाल से होने वाला है। ऐसे में देखना खास रहेगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है।
टीम में बदलाव का गुंजाइश कम ही है
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में नेपाल के खिलाफ बदलाव थोड़ा मुश्किल है क्योंकि नेपाल को इंटरनेशन क्रिकेट का तजुर्बा कम है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वहीं टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे नामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में बदलाव का गुंजाइश कम है। वहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते नहीं मिला। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रही और उनसे अब नेपाल के खिलाफ लय में वापस लौटने की उम्मीद होगी। ऐसी ही उम्मीद विराट कोहली से होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
नेपाल के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप के दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा उतरते हैं ये देखना खास रहेगा।
मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी
नंबर 4 पर एक बार फिर से श्रेयस अय्यर ही उतरेंगे। अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन वो 14 रन पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पांड्या का नंबर आता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आता है।
गेंदबाजी लाइन अप में ये खिलाड़ी हो सकते है
गेंदबाजी लाइन अप में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, बतौर तेज गेंदबाज शामिल रहेंगे। वहीं उनका साथ कुलदीप यादव निभाएंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.