Budget 2025: बिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार (03 मार्च, 2025) को बजट पेश किया. इस बजट में नीतीश सरकार ने हर क्षेत्र को छूने का प्रयास किया है. कुल 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. वही इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं है. एयरपोर्ट के क्षेत्र में भी बड़ा ऐलान किया गया है. राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज एवं रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया है.

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजटीय भाषण में बताया है कि प्रदेश में सात एयरपोर्ट का प्रस्ताव तैयार है, जिनमें सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, वीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर और मधुबनी शामिल है. वही जल्द ही इन जगहों पर भी एयरपोर्ट निर्माण कार्य कराया जाएगा. इन्हें उड़ान योजना के तहत ही विकसित किया जाएगा. वही इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा.

बिहार में पूर्णिया के लोगों के लिए अच्छी खबर

बिहार बजट में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने एक और खास ऐलान किया है. कहा है कि अगले तीन महीने में पूर्णिया हवाई अड्डा से विमान उड़ान भरने लगेगा. वही पूर्णिया के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. वही पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बजट में किए गए इस ऐलान से पूर्णिया वासियों में खुशी की लहर है.

बिहार

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *