India vs New Zealand Match Highlights, ICC Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम इस समय अजय रथ पर सवार है. वही उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की है.
वही इस मैच के हीरो रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे है. पहले बैटिंग में श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. वही इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही है.
अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है.आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. जबकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. वही इस मैच में न्यूजीलैंड की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.
न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही
वही टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसने रचिन रवींद्र का विकेट सस्ते में ही गंवा दिया था. रवींद्र (6) को हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया था. फिर दूसरे ओपनर विल यंग (22) भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन हो गया था. यहां से अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की थी.
डेरिल मिचेल की पारी का अंत चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया था. फिर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू को आउट करके भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई थी. हालांकि इस सबके बीच केन विलियमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 77 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूर कर ली थी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का अर्धशतक, हेनरी ने जड़ा ‘पंजा’
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 249 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए थे. भारत को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया था. उप-कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. फिर छठे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) भी पुल शॉट मारने की कोशिश में काइल जेमिसन की गेंद पर विल यंग के हाथों लपके गए. इसके बाद विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जो हेनरी की बॉल पर आउट हुए. कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने हवा में डाइव मारते हुए लिया. कोहली ने दो चौके की मदद से 11 रन बनाए.
तीन विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान श्रेयस ने 75 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मौजूदा टूर्नामेंट में श्रेयस ने लगातार दूसरी बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया. पार्टटाइम स्पिनर रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. अक्षर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. अक्षर के आउट होने के समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था.
यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 44 रनों की पार्टनरशिप की. श्रेयस पूरी तरह लय में दिख रहे थे और वो शतक की ओर बढ़ने लगे थे. लेकिन तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने उनकी पारी का खात्मा कर दिया. श्रेयस ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 98 गेंदों पर 79 रन बनाए. फिर केएल राहुल (23) और रवींद्र जडेजा (16) ने सेट होने के बाद अपने विकेट गंवा दिए. राहुल को मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी में फंसाया, वहीं जडेजा को मैट हेनरी ने चलता किया.
हार्दिक पंड्या ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 45 रन बनाए. हार्दिक आखिरी ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक के बाद भारत ने मोहम्मद शमी (5) का भी विकेट गंवाया. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. जबकि मिचेल सेंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम एक बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में डेरिल मिचेल की वापसी हुई. ऐसे में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को इस मैच से बाहर बैठना पड़ा था.
भारत-न्यूजीलैंड H2H
कुल वनडे मैच: 118
भारत जीता: 60
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा:7
टाई:1
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर),हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव .
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल,ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी,विलियम ओरोर्के काइल जेमिसन .