दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सस्पेंस आज शाम तक खत्म होने जा रहा है. भाजपा आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम आज तय किया जाएगा. इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा.

नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर खूब चर्चा चल रही है. वही इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम ओर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को फिलहाल सीएम रेस में फ्रंटरनर माना जा रहा है. वही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा 115.65 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर एक क्रिमिनल केस भी है.

इन मुख्यमंत्री के दावेदारों में दूसरा नाम जो सुर्खियों में रेखा गुप्ता का है, जो 50 साल की हैं और शालीमार बाग से जीती हैं. दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम विजेंद्र गुप्ता (61) का है. वही विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी सीट से हैट्रिक लगाई है. वो जब आम आदमी पार्टी की लहर में भी जीते हैं. उनके पास 16.1 करोड़ की संपत्ति है और 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वही विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी रह चुके हैं. इस तरह तजुर्बे के मामले में वो बाकियों से कुछ हद तक काफी आगे हैं.
वही दावेदारों में एक और नाम आशीष सूद का है, जिनकी उम्र 58 साल है और वह जनकपुरी सीट से विधायक हैं. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफी करीबी हैं और गोवा के प्रभारी भी है. प्रमुख पंजाबी नेता और संघ के करीबी भी माने जाते हैं. एक और नाम जो कि सतीश उपाध्याय का है. मालवीय नगर से 62 साल के विधायक दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं और नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं.

दिल्ली में सोशल मीडिया पर भी सीएम फेस की रेस

भाजपा की तरफ से जो 5 नाम आगे चल रहे हैं उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है. अगर गूगल ट्रेंड की बात करें तो इसमें रेखा गुप्ता और नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. यानी कि लोग इनके नाम को सबसे ज्यादा गूगल पर खोज रहे हैं. वही नतीजों के बाद से प्रवेश वर्मा आगे बताए जाते रहे हैं. शायद इसी बात का असर भी है कि X पर उनके सबसे ज्यादा 17 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े हैं. वही रेखा गुप्ता और बाकी दावेदारों का नंबर इसके बाद ही आता है. लेकिन X पर पोस्ट के आधार पर भी रेखा गुप्ता प्रवेश वर्मा से आगे ही हैं. वही दिल्ली में भाजपा भले ही सीएम का नाम नहीं बता रही हो लेकिन उसकी तरफ से शपथ ग्रहण के लिए ऐतिहासिक रामलीला मैदान तय कर दिया गया है. साल 2013 से अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ लेते रहे हैं लेकिन BJP की तरफ से इसका चुना जाना, उसकी बड़ी सियासी चाल माना भी जा रहा है.

20 फरवरी को दिल्ली रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा. इसे लेकर शपथ ग्रहण की जोर शोर से तैयारियां भी चल रही हैं. नया सीएम 20 फरवरी सुबह 11.30 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा.

आप को बता दें कि भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर पाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता चुके हैं कि दिल्ली में BJP सरकार सबसे पहले यमुना का पानी स्वच्छ बनाएगी फिर रिवर फ्रंट और ग्रीन कॉरिडोर बनाएगी. वही वॉटर मेट्रो की संभावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनकार नहीं किया यानी पीएम नरेंद्र मोदी के दिमाग में दिल्ली के विकास के लिए ब्लू प्रिंट को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है.

दिल्ली
फाइल फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *