Indian Team Mistakes In Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया है. वही मुकाबले में कंगारू टीम यानी आस्ट्रेलिया ने इंडिया की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 3-1 से कब्जा किया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह हासिल की है. तो आइए जानते हैं कि सिडनी में टीम इंडिया की हार के तीन सबसे बड़ा कारण क्या रहे है.

1- भारत की बैटिंग का फ्लॉप शो

भारतीय टीम ने सिर्फ सिडनी टेस्ट में ही नहीं बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचों टेस्ट में खराब बैटिंग दिखाया है. सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम ने दोनों ही पारियों में 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थी. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने महज 185/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर दूसरी पारी में भी भारतीय टीम सिर्फ 157/10 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम इंडिया के खराब बैटिंग के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 162 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है.

भारत

2- जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना

सिडनी टेस्ट में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करके जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था. वही बु्मराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ही बुमराह बैक स्पाज्म (Back Spasms) के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 10 ओवर ही डाले थे. इसके बाद बुमराह बॉलिंग के लिए मैदान पर वापस नहीं आ सके थे. रन चेज के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की काफी कमी खली है.

भारत
भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह

3- 5वे टेस्ट के लिए गलत टीम सिलेक्शन

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की तरफ से गलत टीम का सिलेक्शन किया गया था. जहां ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक स्पिनर को खिलाया, वहां टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स को मौका दिया गया था. पिच के हिसाब से चार तेज गेंदबाजों की टीम में जगह बन रही थी, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी. इंडिया ने स्पिनर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा को सिडनी टेस्ट में मौका दिया गया था. अगर मुकाबले में चार तेज गेंदबाज होते, तो बुमराह पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और वह चोटिल होने से भी बच सकते थे.

भारत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *