Maharashtra CM Oath Ceremony: मुंबई के आजाद मैदान में आज बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. वही,देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वही,देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने तो जा रहे हैं. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान भी आज संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ आज ले सकते हैं, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.

मुंबई

वही,महाराष्ट्र में आज सरकार का गठन तो हो रहा है, लेकिन एकनाथ शिंदे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. उन्हें सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम का पद संभालने के लिए दिनभर मान-मनौवल का दौर चलता रहा. पार्टी विधायकों का कहना है कि वो कल पूरे दिन एकनाथ शिंदे से मिले और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मनाते रहे. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने बताया है कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह भी किया, क्योंकि इससे सरकार और पार्टी, दोनों को ही मदद मिलेगी. पार्टी के एक नेता ने कहा है कि सभी विधायक और सांसद चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे नई सरकार में शामिल हों. हालांकि, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद मिलने से बहुत ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं. वही,बुधवार को भी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया क्या वो और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे? तो इस पर भी एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया था, “शाम तक इंतजार कीजिए. शपथ समारोह कल है.”

मुंबई
पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

तीनों पार्टियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा

वही,कहा जा रहा है कि महायुति की तीनों ही पार्टियों- भाजपा, शिवसेना और NCP के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है. गृह मंत्रालय भाजपा के पास ही रहने की बात कही जा रही है. ओर वही बताया जा रहा है कि भाजपा के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं.

मुंबई में इस बार कुछ खास है इन्विटेशन कार्ड

शपथ ग्रहण समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, वो कुछ खास है. कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम “देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस” लिखा गया है. वही सरिता उनकी मां और गंगाधर उनके पिता का नाम है. वही,चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में देवेंद्र फडणवीस ने इस बार “देवेंद्र गंगाधर फडणवीस” ही लिखा था 2014 और 2019 में जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह के इन्विटेशन कार्ड में भी उनकी मां का नाम नहीं लिखा गया था.

42 हजार से ज्यादा लोग रहेंगे मौजूद

साउथ मुंबई के आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज शाम को होना है. भाजपा नेता प्रसाद लाड ने बताया है कि इस कार्यक्रम में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे. वही,उन्होंने कहा है कि 40 हजार भाजपा (BJP) समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ओर वही दो हजार VVIP के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. वही,इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा की है ऐसी व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया है कि 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अफसरों की तैनाती की गई है.उन्होंने बताया है कि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम, रायट कंट्रोल टीम, और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. की है ऐसी व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया है कि 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अफसरों की तैनाती की गई है.उन्होंने बताया है कि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम, रायट कंट्रोल टीम, और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *