गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर एक केवाल महादलित टोले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 के बंद रहने को लेकर बुधवार को पोषक क्षेत्र के नैनिहाल व ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ विरोध जताया है। आक्रोशित नैनिहाल व महादलित महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करने की मांग कर रहे थे।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडी आंगनबाड़ी में हमेशा ताला ही लटका रहता
बताया गया कि केवाल गांव के वार्ड नंबर एक महादलित टोला में बने सामुदायिक भवन में चलने वाला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 दो वर्ष पूर्व में सुचारू किया गया था। दो वर्ष पूर्व उक्त केंद्र की सेविका के सेवा निवृत हो जाने के बाद से हमेशा उक्त केंद्र पर ताला ही लटका रहता है। जिस कारण से महादलित टोले के नैनिहाल व गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार हो रहे है। प्रदर्शन कर रही पोषक क्षेत्र की महादलित महिलाएं भासों देवी, रमनी देवी, कविता देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी, डोमनी देवी, मुंगिया देवी ,मुन्नी देवी, कोमली देवी सहित उक्त केंद्र की सहायिका बबिता देवी ने आक्रोशित हो बताया है कि इस आंगनबाड़ी केंद्र पर हमेशा ताला ही लटका रहता है। महीनो पहले से विभाग द्वारा न तो टीएचआर का वितरण किया जा रहा है और न ही गर्भवती महिलाओं को ही किसी भी प्रकार कि कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है। वही विभाग द्वारा सेविका की बहाली आज तक जान बूझकर नहीं किए जाने के कारण महादलित टोला वासी आईसीडीएस विभाग द्वारा मिलने वाली हर सुविधा से वंचित ही रहते है। ग्रामीणों ने बताया है कि केंद्र संख्या 86 को वार्ड नंबर दो केवाल गांव में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में टैग कर उक्त केंद्र की सेविका और विभागीय एलएस द्वारा हम महादलितों को मिलने वाली सारी सुविधाओं को हजम कर लिया जा रहा है।जबकि इसकी शिकायत कई बार हम महादलितों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर आईसीडीएस कार्यालय में की गई है। मगर आज तक विभाग द्वारा सामुदायिक भवन में चलने वाले केंद्र का ताला तक नहीं खोला गया है। महादलित टोला, केवाल, वार्ड 1 के वार्ड सदस्य अंजन मांझी ने बताया कि महीनो से महादलित टोले के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 पर ताला लटका हुआ है, जबकि इस केंद्र को वार्ड नंबर दो में टैग कर विभागीय फाइलों में ही सुचारू कर सरकारी राशि कि बंदरबांट की जा रही है। महादलित टोला केवाल मुसहरी के छोटे छोटे बच्चे व गर्भवती महिलाएं कुपोषित हो कर गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है। पूर्वी गुगुलडीह पंचायत की एलएस सोनी कुमारी ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है, टैग कर केंद्र का संचालन किया जा रहा है। मेरे पास प्रति दिन केंद्र संचालन का तस्वीर उपलब्ध है।
